लोक शिक्षण मध्य प्रदेश सतना जिला शिक्षा अधिकारी कर छलाबा मैहर के नरौरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चे शिक्षा से हुए वंचित

नरौरा प्राथमिक विद्यालय प्रभारी अनीता तिवारी सुमन मौर्य रोहणी त्रिपाठी आशा विश्वकर्मा द्वारा ग्रामीणों के बच्चो को किया गया शिक्षा स्तर से किया गया वंचित
इंडिया न्यूज दर्पण सतना ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
जिले जिले मैहर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नरौरा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चे शिक्षा से वंचित हाल ही में देखा गया कि ग्राम पंचायत नरौरा के सरपंच प्रदीप रावत कई दिनों से यह देख रहे हैं प्राथमिक विद्यालय में अनीता तिवारी सुमन मौर्य रोहणी त्रिपाठी आशा विश्वकर्मा टाइम से स्कूल में नही आती है हफ्ते में दो बार ड्यूटी देना प्रभारी अनीता तिवारी कक्षा 1 से लेकर 05 वी तक कि प्रभारी है कर दिए कर दिया ग्रामीणों के बच्चो के साथ खिलवाड़ छालाबा हैं हाल ही में उमेश चौधरी पत्रकार प्रकाश सोनी को सरपंच जी को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी यह हमारे पंचायत के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं तो पत्रकार उमेश चौधरी के द्वारा जाकर पूछा गया किया है टाइम कितना हो गया है तो यह शिक्षिका के द्वारा बताया गया कि अनीता तिवारी प्रभारी है मैं सतना से आती हूं अनीता तिवारी के द्वारा कई बार सरपंच को धमकियां दी गई कि आपको जो करना हो यह कर लेना मेरे सांसद विधायक मंत्री भाजपा की सरकार है मेरा कुछ नहीं होगा जो मन पड़ेगा वह करूंगी इस मामले में कई बार माननीय विधायक नारायण त्रिपाठी जी को भी प्रदीप रावत जी के द्वारा बताया गया लेकिन माननीय विधायक नारायण त्रिपाठी के द्वारा एक्शन नहीं लिया गया ना ही मामले को संज्ञान में लिया गया आज यह देखा गया की हाल ही में विद्यालय बनवाने के लिए बजट आया है लेकिन बजट को डकार गए और नाही पुताई करवाई गई नाही मरम्मत कराई गई स्कूल में बच्चे नहीं आते हैं लेकिन शिक्षिकाएं चार पदस्थ है क्या यह शिवराज मामा क्या यह माननीय विधायक नारायण त्रिपाठी क्या यह इस्थानीय नेता इस मामले को संज्ञान में लेंगे या नहीं ऐसे में देखा जा रहा है कि मैहर में नेताओं की भरमार है बोलने के लिए बड़ी-बड़ी डिगे मारते हैं बड़े लंबे चौड़े बयान देते हैं लेकिन आज तक यह सत्य कर नहीं देखा गया कि यह किसी मुद्दे को लेकर शासन प्रशासन उठाए हैं यह करके दिखाएं अब देखना होगा इस खबर के माध्यम से मैहर के नेता मामले में इंटरेस्ट है या नहीं शिवराज मामा के राज में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी होती दिखाई दे रही है sc.st.obc हो या सामान्य वर्ग के हो शिक्षा एक समान है शिक्षा से कभी वंचित नहीं होना चाहिए ना ही वंचित सरकार के द्वारा कराया जाना चाहिए ऐसे मामले में शासन प्रशासन तक सरपंच नरौरा प्रदीप रावत जी के द्वारा पहुंचाया गया है लेकिन ऐसे में स्थानीय नेता नाही प्रशासनिक अधिकारी आज तक मामले को संज्ञान में लिए हैं ग्रामीणों का यह आरोप है कि शिक्षा से हम गरीबों का हमारे गरीब बच्चों का बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है छलावा किया जा रहा है ग्रामीणों ने कई प्रकार के शिक्षिकाओं पर आरोप लगाते हुए दिखी है जैसा कि यह ग्राम पंचायत नरौरा के प्रदीप रावत जी ने द्वारा कई बार शिक्षिकाओं से बात हो गई लेकिन मैडम द्वारा यही कहा गया कि जो करना हो कर लेना लेकिन अभी भी सुधार आने का नाम नहीं ले रहा हैशासन-प्रशासन स्थान नेता शिवराज मामा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह अनुरोध करता हूं इस मामले को ऊपर तक पहुंचाया जाए और इस मामले कड़ी कार्यवाही करते हुए जांच कराकर यहां से शिक्षाएं को पदस्थ हैं से हटाया जाए यह मेरे पंचायत का भविष्य 70 साल पीछे चला गया है क्योंकि यह जब मेरे पंचायत के ग्रामीणों को शिक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी तो यह मेरा पंचायत बहुत पीछे चला जाएगा यह ऐसे इस स्कूल का मामला आज का नहीं है यह करीब 8 से 15 सालों से यह चला आ रहा है प्रदीप रावत जी के द्वारा अनुरोध एवं अपील की गई है कि इस मामले पर संज्ञान में लेते ही शिवराज मामा एक्शन ले नही तो अष्मर्थ होकर आंदोलन करना पड़ेगा ग्राम पंचायत नरौरा प्राथमिक विद्यालय मुद्दा बनकर रह गया है मामा क्या यह शिक्षा का स्तर नीचे ले जाने वाले नेता है मैडम पर अपना बुलडोजर चलाएंगे अगर यह शिवराज मामा अपना बुलडोजर नहीं चलाते हैं तो हम अपना बुलडोजर चलाएंगे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



