मध्य प्रदेशसतना

डेल्हामोड में पहली बरसात से ही बनी जलभराव की समस्या, 5 वर्षों से नहीं हो पा रहा समस्या का निराकरण

(सतना से सुनील कुमार दाहिया)

मैहर के स्टेट हाईवे 11 के अंतर्गत आने वाले डेल्हामोड में विगत 5 वर्षों से जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है जिसको लेकर पिछले 5 वर्षों से स्थानीय लोगों के द्वारा तमाम जिम्मेदारों से इस पूरे मामले की शिकायत की है और निराकरण करवाने की मांग की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी आज तक किसी प्रकार का कोई निराकरण नहीं हुआ सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों के आश्वासन ही मिले इसी का नतीजा है कि आज पहली बारिश में ही जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई जिसकी वजह से लोगों को आवागमन करने पर भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं विगत 5 वर्षों से इस समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला के मुखिया से भी इस पूरे मामले की शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसका निराकरण नहीं हो रहा है और जलभराव की स्थिति अभी भी बरकरार है विगत वर्षों पर एमपीआरडीसी के द्वारा भी नाला निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया गया था और स्थानीय प्रशासन एवं एसडीएम मौके पर पहुंचकर इस समस्या का निराकरण करने की बात कही गई थी लेकिन इसके बावजूद भी उनकी बातें और आश्वासन ठंडे बस्ते पर पड़ा रहा और अब फिर बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से फिर से जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है आखिर क्या वजह है कि छोटी सी समस्या को बड़ा आकार देने पर स्थानीय प्रशासन एवं जिम्मेदार तूले हुए है

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button