
सतना से सुनील कुमार दाहिया
सतना। कोटर थाना एफआरबी 18 के स्टाफ आरक्षक अनिल कुमार पांडे व पायलट दीपक तिवारी ने इवेंट क्र 3018 के कलर से सूचना मिली एक बच्ची अज्ञात मिली है जिसकी उम्र 10 से 11 वर्ष वह कुछ बोल नहीं पा रही मौके पर जाकर एफआरबी स्टाफ अनिल कुमार पांडे ने उस बच्ची के बारे में आसपास के गांव में पता लगाकर उनके परिजनों का पता लगाया परिजनों का पता लगा कर उसके परिजन राजेंद्र साकेत निवासी बिहरा डोंगरी के घर जाकर लड़की के बाबा रामनरेश साकेत को सुपुर्द किया। लड़की के परिजन ने बताया हम इस बच्ची को सुबह से ढूंढ ढूंढ के परेशान हो रहे थे डायल हंड्रेड के मदद से बिछड़ी हुई बच्ची को उसके परिजन के पास पहुंचाया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



