कबीर प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम

कबीर प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम बिना किसी दान दहेज के अंतर्जातीय विवाह के पवित्र बंधन में बंधे 151 जोड़े
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। ग्राम उडदन स्थित सतलोक आश्रम में कबीर प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम के दूसरे शनिवार को दिन लाखों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने आश्रम में चल रहे संत गरीबदास महाराज की अमृतवाणी “अमर ग्रंथ साहिब” के अखंड पाठ को श्रवण किया। संत रामपाल महाराज के दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत सतलोक आश्रम उड़दन में मात्र 17 मिनट में 151 जोड़े साधारण कपड़ो में बिना किसी दान दहेज के अंतर्जातीय विवाह (शादी) के पवित्र बंधन में बंध गए । जिसने भी ऐसी सादगीपूर्ण तरीके से हुई शादी को देखा वो संत रामपाल जी महाराज जी की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका ।
समागम में आए श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल महाराज की ओर से खुले भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। साथ ही घर जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा व लड्डू प्रसादी पैक करके भी दी जा रही है।
आश्रम में निःशुल्क नमदीक्षा की व्यवस्था की गई है, संत रामपाल महाराज द्वारा लिखित ग्रंथो को पढ़ने के लिए पुस्तकालय व कबीर साहेब के प्रकट उत्सव के बारे में जानने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस समागम में शिरकत करने के लिए रोजाना लाखो की संख्या ने श्रद्धालु आ रहे है और जा रहे है। इस पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्रम में 10 हजार से ज्यादा सेवादार इस कड़ी धूप में भी अपनी सेवा में लगे हुए है। सबसे खास बात यह है कि लाखों की भीड़ होने के बावजूद इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई भगदड़ या अव्यवस्था देखने को नही मिली,सभी श्रद्धालु शांतिपूर्वक व पूर्णतः अनुशासन के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



