गेहूं की आवक बढ़ी, 2500 रूपए क्विंटल तक पहुंचाया गेहूं का दाम

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी बंद होने से बडोरा मंडी में गेहूं की आवक बढ़ी, 2500 रूपए क्विंटल तक पहुंचाया गेहूं का दाम
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी बंद होने के बाद बडोरा कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक के साथ दाम भी बढ़ गए हैं। बढ़ी है।
बुधवार को मंडी में गेहूं के उच्चतम दाम 2531 रुपए क्विंटल तक पहुंच गए। मंगलवार को गेहूं के दाम अधिकतम 2401 रुपए प्रति क्विंटल थे। दो दिन में मंडी में 16533 क्विंटल आवक हुई। शादी के सीजन के बाद मंडी में गेहूं की आवक
सहकारी समितियों में खरीदी शुरू होने के कारण मंडी में गेहूं की आवक कम हो गई थी। मंगलवार को मंडी में 9525 क्विंटल और बुधवार को 7 हजार 8 क्विंटल गेहूं बेचने के लिए किसान पहुंचे। मंडी में बुधवार को गेहूं 2170 से लेकर 2531 रुपए क्विंटल तक बिका। जबकि एक दिन पहले गेहूं के दाम
*2050 से लेकर 2401 रुपए क्विंटल तक थे।*
व्यापारियों का कहना है अच्छी क्वालिटी के गेहूं के दाम 2531 रुपए क्विंटल तक दिए जा रहे हैं। व्यापारियों ने बताया मंडी में पिछले साल की तुलना में कम गेहूं आया है। शादी के सीजन और खरीफ की बोवनी के पहले मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने की संभावना है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



