साढ़े चार सौ से अधिक रोगियो ने लिया जड़ी – बूटियो का उपचार

साढ़े चार सौ से अधिक रोगियो ने लिया जड़ी – बूटियो का उपचार पातालकोट से आए जड़ी – बूटियों के जानकार का किया सम्मान
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल,जिला मुख्यालय के शासकीय जयवंती बाई हक्सर महाविद्यालय के जयवंती बाई हक्सर सभागार में मां पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती जी के अन्यय भक्त बैतूल जिले के साहित्यकार , लेखक वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला के 59 वे जन्मदिन पड़ौसी छिंदवाड़ा जिले में स्थित पातालाकोट के जंगलो से लाई गई दुर्लभ जड़ी – बुटियो के उपचार शिविर में साढ़े चार सौ से अधिक रोगियो का देशी जड़ी – बूटी और कंद मूल से लाइलाज बिमारियों का उपचार किया गया। सतपुड़ा की पहाडिय़ो में स्थिमत दुर्गम स्थल पातालकोट की दुर्लभ चमत्कारी जड़ी बुटियों से रोगियो का नि:शुल्क उपचार शिविर में भाग लेने के लिए जिले भर से लोगो का सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक आना बना रहा। मंगलवार 23 मई 2023 को जिला मुख्यालय स्थित जयवंती बाई हक्सर सभागार जे एच कालेज कालेज रोड़ बैतूल गंज बैतूल में शिविर का शुभारंभ पत्रकार रामकिशोर पंवार की माता जी श्रीमती कसिया बाई दयाराम पंवार ने किया। कार्यक्रम का समापन पूर्व सासंद हेमंत विजय कुमार खण्डेलवाल ने किया। श्री खण्डेलवाल ने पातालकोट से आए जड़ी – बूटियों के जानकारो श्री सदन सा, प्रताप सिंह, राजेश भारती, सरोज कुमार पुरानी का शाल एवं श्री फल से सम्मान किया गया। इस अवसर श्री सुनील शर्मा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, समीर खान पूर्व प्रदेश सचिव
जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरूण गोठी, कांग्रेस नेता लोकेश पगारिया, जे एच कालेज के प्राचार्य डा राकेश तिवारी, ताप्ती परिक्रमा यात्रा के संयोजक राजू पाटनकर,जनभागेदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान, वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल पंवार, शैलेन्द्र आर्य लक्ष्मी नारायण भंगू , अधिवक्ता संजय शुक्ला पप्पी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में श्री मोहित पंवार ने बताया कि उपचार शिविर का आयोजन मां सूर्यपु0ी ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के द्वार आयोजित किया गया था। इधर लेखक / साहित्यकार / कहानीकार / सत्यकथा लेखक पत्रकार रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला ने बताया कि उनकी 59 वी वर्षगांठ पर 23 मई मंगलवार 2023 प्रात:जिला चिकित्सालय में अंकुरित आहार वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक साढ़़े चार सौ से अधिक रोगियो का उपचार किया गया। उपचार उपरांत उपयोगी जड़ी बुटियां सबसे कम दामो पर उन्हे उपलब्ध करवाई गई।श्री पंवार आज के दिन अपने दिवंगत पिता स्वर्गीय दयाराम पंवार सेवा निवृत वनपाल की स्मृति में ग्रामिण अंचल में स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सेहरा के लिए दो कूलर सप्रेम भेट किया। आज दोपहर में वृद्धा आश्रम में भोजन तथा रात्रि में रोटी बैंक के माध्यम से रेल्वे स्टेशन पर उनके सौजन्य से भोजन की व्यवस्था करवाई गई।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



