पत्रकार लेखक रामकिशोर पंवारजी ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कर दिया पुस्तको का दान

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। तीन दर्जन अपनी लिखी , दुसरो की लिखी, अपने द्वारा खरीदी गई किताब जिला ग्रंथालय को सौपी
बैतूल, जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक साहित्यकार रामकिशोर दयाराम पंवार ने आज जिला मुख्यालय के जिला इ लाइब्रेरी पुस्तकालय में अपनी 59 वी वर्षगांठ की पूर्व बेला पर उनके द्वारा खरीदी गई तीन दर्जन पुस्तक सप्रेम भेट की । अन्य दान की तरह पुस्तको का दान भी ज्ञान को बढ़ाता है। जिसके पास किताबे खरीदने को नहीं होती है ऐसे लोगो को पुस्तकालय को दान में दी गई पुस्तके उनके काम आती है। श्री पंवा ने जिन किताबो को भेट किया उनमें उनके द्वारा लिखी गई किताब बेतूल पत्रकारिता, पुस्तक मेरा बेतूल, अजब गांव की गजब दास्तां, मेरे बाबू जी, काला गुलाब, मेरा गांव – मेरी सरकार, बैतूल जिले का वर्ष 1906 का सीपीएण्ड बरार नागपुर का गजेटियर, बैतूल जिला गजेटियर हिन्दी , अग्रेंजी, पत्रकारिता कोष ,भारत का संविधान, मध्यप्रदेश संपर्क डायरेक्टरी , मेरा गांव मेरी सरकार परिसीमन , भारतीय साहित्य एवं पत्रकारिता निर्देशक ,भारत के आधुनिक साहित्यकार , प्रेस आफ ला इंडियन प्रेस एक्ट, ताप्ती पुराण, गरूड पुराण, वराह पुराण, श्रीमद भगवत गीता, सुंदर कांड मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी, सहित अन्य किताबे शामिल है। श्री पंवार को जिला ग्रंथालय / इ लाइब्रेरी में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल कुशवाह ने माला पहना कर स्वागत किया और उन्हे बधाई देते हुए जन्मदिन की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर लाइब्रेरी इंचार्ज गजराज सिंह देवड़ा ने भी पुस्तकालय के लिए ज्ञानो उपयोगी किताबो का दान करने भी श्री पंवार का फूल माला पहना कर स्वागत किया। पत्रकार रामकिशोर पंवार ने पांच सौ रूपये नगद जमा कर शासकीय ई ग्रंथालय जिला बैतूल की आजीवन सदस्यता प्राप्त की। श्री पंवार ने लोगो से घरो में पड़ी पुस्तको के दान एवं ग्रंथालय की आजीवन सदस्यता लेने की अपील करते हुए जिले की बौद्धिक जनता से अपील की है कि देह दान – नेत्र दान की तरह पुस्तको का भी दान करना चाहिए। इस अवसर पर श्री भीमराव गायकवाड कम्प्यूटर इंचार्ज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
चित्र उसी अवसर का
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



