
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। ग्राम पंचायत भवन रोंढा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपसरपंच प्रदीप डिगरसे की उपस्थिति में हुआ। शिविर में सहायक नोडल अधिकारी केशव दत्त पांण्डे भी उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों ने जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली बहना योजना, सम्मान निधि, गरीबी रेखा योजना, आयुष्मान योजना, डूप्लीकेट अंकसूची, लर्निग ड्राइविंग लाईंसेस, अनुग्रह सहायता योजना, बंटवारा, पेन्शन, नामांतरण, खसरा-नक्शा के अंतर्गत लाभ लेने अभियान से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। नोडल अधिकारी ने बताया शिविर में लगभग 37 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 12 आवेदनों का पंचायत स्तर पर सचिव रघुनाथ ठाकरे द्वारा मौके पर निराकरण किया गया। जबकि 25 आवेदनों को विभाग को निराकरण के लिए भेज दिया गया है। शिविर में पटवारी संदीप चौरगढे़ द्वारा खसरा किश्तबंदी, फोती नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डी.एच.ओ. मनोज हुरमाड़े, डॉ. परिहार, हरीश सरले, रुक्मिणी शिवनकर, सुनिता डोंगरे, महिला बाल विकास से आँगनवाडी़ कार्यकर्ता आशा पवार, सुनिता पवार, सहकारिता विभाग से रीतेश पवार, शिक्षा विभाग से सुभाष खातरकर, विद्युत विभाग से विरेन्द्र कोड़ले, कृषि विभाग से कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम कोटवार जयनारायण डोंगरे, पुष्पकुमार डोंगरे, पंचायत कर्मचारी मुकेश बारंगे सहित ग्राम की अनेक महिलाएँ और पुरुष शामिल रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



