
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
जिला बैतूल में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज
थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 12.05.23 को सटोरियो के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुये अलग अलग कुल 04 स्थानो पर दबिश देकर सट्टा अंक लिखते हुये कुल 08 सटोरियो व उनके एंजेटो को पकडा गया और सभी के विरूद्ध अलग अलग कुल 04 प्रकरण कायम कर करीब 21,208 रूपये और सट्टा पर्चिया जप्त की गई.नाम आरोपीगण
1- तुषार मालवीय पिता राकेश मालवीय उम्र 19 साल निवासी लोहिया वार्ड बैतूल,
2- रोहित भटट पिता मंशाराम भटट उम्र 23 साल निवासी कृष्णपुरा वार्ड गोली मोहल्ला कोठी बाजार बैतूल,
3- अब्दुल सलीम पिता अब्दुल कलाम उम्र 49 साल निवासी आजाद वार्ड टिकारी बैतूल,
4- रोहित उर्फ रविशंकर पिता किशोर पाल उम्र 25 साल निवासी दुर्गा वार्ड खंजनपुर,
5- सुरेन्द्र सिंह पिता रुपसिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी साई मंदिर मोती वार्ड टिकारी बैतूल,
6- अनस खान पिता अमीन उम्र 28 साल निवासी शिवाजी कोठी बाजार बैतूल
7- तनवीर उर्फ आमाज कुरैशी पिता मोविन कुरैशी उम्र 28 साल निवासी शिवाजी वार्ड कोठी बाजार बैतूल
8- निखिल घोडके पिता सुरेश घोडके उम्र 26 साल निवासी प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल
आज सभी सटोरियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर थाने से एसडीएम न्यायलय ले जाकर न्यायालय पेश किया गया.
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



