बैतूल जिले में IPL सटोरियों के खिलाफ धमाकेदार कार्रवाई चालू है

बैतूल जिले में IPL सटोरियों के खिलाफ धमाकेदार कार्रवाई चालू है सारणी पुलिस ने शनिवार को IPL पर सट्टा लगाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। सारणी पुलिस ने शनिवार IPL पर सट्टा लगाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं पुलिस ने सट्टा पर्ची लिखते 7 सटोरियों को भी पकड़ा है। दोनों को मिलाकर इन मामलों में हजारों रुपए की रकम जब्त की गई है जबकि आईपीएल में ऑनलाइन ट्रांसफर भी पाया गया है।
एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि आईपीएल सट्टा सट्टा लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार थाना सारणी पर 3 आईपीएल के सट्टा पकड़े गए। जिसमें पांच आरोपी हरिओम यादव, हरिओम साहू, सागर पवार, रोहित अग्रवाल, पंकज खड़े द्वारा नकदी राशि 42 हजार वह करीबन 55 हजार का ट्रांजेक्शन होना पाया गया।
आईपीएल में इनके द्वारा नीलेश् गुड्डू पवार को आईपीएल का सट्टा उतारना पाया गया। इसी प्रकार सट्टा पर्ची लिखने वाले कुल 7 आरोपियों तपन मंडल, दिनेश उर्फ गोलू डगोरिया, संतोष प्रजापति, रोहित अग्रवाल, हरिओम साहू, मनोज बेले, व दीपक साहू को रंगे हाथ पकड़ा। जिनके कब्जे से सट्टा पर्ची और नकदी 13500 विधिवत जब्त की है। उक्त कार्रवाई में थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी के अधिकारी व सहयोग रहा। कर्मचारियों का
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



