
अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल,,समाजसेवी भीम सेना जिला संगठन मंत्री अलीमुद्दीन ने बताया कि उनकी बेटी ने इस साल 8साल की उम्र में ही 29 रोजे पूरे किए ये उनके लिए और उनके पूरे परिवार के लिए बड़े ही खुशी की बात अलफिया फातिमा की खुशी भी इस साल ईद में कुछ अलग ही देखने को मिली और उनके मोहले में और मुस्लिम समाज में खूब तारीफ फो का सिलसिला चला जो उनके लिए बड़े ही खुशी की बात है
मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान तपीस और उमस भरी गर्मी में रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करते रहे। जिसमें सुबह से लेकर शाम सूरज डूबने तक कोई भी मुस्लिम खाना-पीना छोड़ देते है और यह सब वह अपने रब को राजी करने के लिए करा करते है जिससे उसका राजी हो जाए और उसकी दुआएं कुबूल हो। रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई नेकियों का सबाब अता फरमाते हैं। रमजान का रोजा बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चों ने भी रोजा रखा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



