जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। शिवाजी वार्ड एवं मालवीय वार्ड के रहवासियों ने कलेक्टर बैतूल को सीसी रोड और नाली के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में स्थानीय डीएस पटेल ने बताया कि शिवाजी वार्ड एवं मालवीय वार्ड के बीच लोहा पुल से महेश सोनी के घर तक सीसी रोड स्वीकृत हुआ है। जहां ठेकेदार द्वारा पुरानी रोड उखाडक़र अर्थ वर्क भी कर दिया है। रोड के दोनो ओर बंद नाली सीमेंट के पाईप डालकर बनाई जाना है। जो कि पाईप नगर पालिका द्वारा डाले गए हैं परन्तु विगत 1 माह से कार्य बंद है और चैम्बर नहीं बनें हैं। मंजु सहाने और अमित प्रजापति ने बताया कि सीमेंट की पाईप भी अस्त-व्यस्त तरीके से डाले गए हैं जिससे नालिया चोक होकर बंद हैं। इस भीषण गर्मी में नालियों के चोक हो जाने और चैम्बर नहीं होने से बदबू और बीमारियां फैल रही है। सुदामा राठौर एवं अनिल जैसवाल ने बताया कि मार्च में विकास यात्रा रोककर वार्डवासियों ने समस्या बनाई थी। तब मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष महोदया द्वारा 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने की बात कही थी। वार्डवासियों ने कहा कि शीघ्र कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर विनोद भावसार, अतुल सहाने, धीरज सहाने, राहुल खवसे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



