बाबा साहब का जन्म मप्र में होना गर्व की बात, कांग्रेस ने मनाई अम्बेडकर जयंती

बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी ने संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहब अम्बेडर की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि की यह गर्व की बात है कि बाबा साहब का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ। बाबा साहब बचपन से मेधावी छात्र रहे बाबा साहेब अंबेडकर न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में पहचाने जाते थे। ब्रजभूषण पांडेय ने कहा कि भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहब भारत देश के पहले कानून मंत्री थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वदेश मालवी, ऋ षि दीक्षित, डॉ.प्रताप देशमुख, रक्कू शर्मा, पुष्पा पेंद्रम, अर्जुन वामनकर, सूरज मंडरे, रमेश भाऊ, रोहन मालवी, चिंटू मोरे, प्रवीण तिवारी सहित बड़ी संख्या में मौजद थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



