जिले में वन माफियाओं के हौसले बुलंद डिप्टी रेंजर पर हमला 19 चरपट जब्त

बैतूल । जिले में लगातार कार्यवाहियों के बाद भी वन माफिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सागौन की चोरी रोकने का प्रयास करने पर वे वन अमले पर हमला करने में भी नहीं हिचक रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जिले के दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत एक संयुक्त गश्ती दल पर वन माफिया द्वारा पथराव कर दिया गया। इसमें एक डिप्टी रेंजर घायल हो गया। उसे परतवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से नागपुर रेफर किया है। वहीं वन विभाग ने सागौन की 19 चरपटें जब्त की हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल 2023 को मुखबिर से सूचना मिलने पर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण (सा.) वनमण्डल बैतूल विजयानन्तम टीआर के मार्गदर्शन में सांवलमेंढा/आठनेर परिक्षेत्र अंतर्गत वनचौकी अंधेरबावड़ी एवं वन चौकी हीरादेही के स्टॉफ का संयुक्त दल गठित कर ढोमकुंड के जंगल में रात्रि गश्ती के लिए रवाना किया गया। इस दौरान गश्ती दल को पास आता देख आरोपी द्वारा पथराव किया जाने लगा, जिसमें परिक्षेत्र सहायक साकली यदुनंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्हें पहले परतवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया, पश्चात् नागपुर रेफर किया गया। मौके से अवैध सागौन चरपट 19 नग जो कि 0.448 घनमीटर है, जप्त की गई। आरोपी की पहचान पाटाखेडा निवासी के रूप में की गई है। अपराधी के विरूद्ध वन अपराध अधिनियम 1927 मप्र वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत विधिवत कार्यवाही प्रचलित है। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



