बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

बुधनी, सीहोर जिले में अवैध रूप से बेची जा रही बैतूल जिले की रॉयल्टी

जिले में रेत के काले कारोबार से दागदार हो रही अफसरशाही, कांग्रेस जिला महामंत्री ने खनिज अधिकारी पर लगाया आरोप,ठेकेदार के साथ मिलकर कर रहे करोड़ों के वारे न्यारे।

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। जिले में अवैध खनन और परिवहन के नाम पर अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। माफिया खुलेआम अवैध खनन व परिवहन कर रहे हैं, जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। जानकारों की मानें तो अधिकांश मामलों में खनिज विभाग की मूक सहमति व प्रशासन की अनदेखी है। खनन माफिया खुलेआम खनिज संपदा का दोहन कर रहे हैं और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। कार्रवाई न होने से माफियाओं के हौंसले बुलंद है और जमकर मनमानी जारी है।
जिले में रेत के काले कारोबार का खुलासा करते हुए कांग्रेस के जिला महामंत्री विश्वास ऋषि दीक्षित ने आरोप लगाया कि जिला खनिज अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर अवैध रेत का खेल खेल रहे हैं, इस खेल में करोड़ों के वारे न्यारे हो रहे हैं। दीक्षित ने आरोप लगाया कि खनिज अधिकारी नागवंशी का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। रेत ठेकेदार के साथ मिलकर बैतूल जिले की रॉयल्टी बुधनी, सीहोर जिले में अवैध रूप से बेची जा रही है, लाखों करोड़ों के वारे न्यारे हो रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सीएम के क्षेत्र बुधनी में अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है। बैतूल जिले का ठेकेदार अवैध रेत से 37 रु फीट बेच रहा है। ऋषि दीक्षित ने गंभीर आरोप लगाए कि रेत का अवैध उत्खनन शिवराज सिंह चौहान के इशारों पर हो रहा है।
— रेत माफियाओं के खिलाफ नहीं बोलते भाजपा नेता–
विश्वास दीक्षित ने बताया कि बैतूल जिले का रेत का ठेका 53 करोड़ में लिया गया, ठेका कंपनी ने महीनों पैसे नहीं जमा किए। महीनो बाद मात्र एक खदान गोवाडी खदान को चालू किया, बाकी खदाने बंद है। बैतूल जिले का व्यक्ति रेत के लिए परेशान है। रेत से जुड़े मजदूर, गरीब तबके के व्यक्ति, राजमिस्त्री, ट्रैक्टर ट्रॉली वाले जिनका रोजगार रेत से जुड़ा हुआ है सभी परेशान हैं। बाहर से आए ठेकेदार द्वारा माइनिंग अधिकारी नागवंशी के साथ मिलकर रेत माफियाओं को संरक्षण एवं फायदा पहुंचाया जा रहा है। दीक्षित ने कहा कि बैतूल जिले के भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता, सांसद रेत माफियाओं के विरुद्ध क्यों कुछ नहीं बोलते। सांसद डीडी डीडी उईके और आमला विधायक योगेश पंडाग्रे रेत जैसे मुद्दे पर खामोश क्यों रहते हैं। बैतूल की जनता ने आपको जीताकर विधानसभा और लोकसभा पहुंचाया, केंद्र और राज्य में सत्ता भारतीय जनता पार्टी की है, तो यह रेत माफिया हावी कैसे हो सकते हैं और रेत के मामले पर आप मौन क्यों रहते हैं। उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिले की आम जनता से अपील की है कि रेत माफियाओं के खिलाफ सब एक होकर एक बड़ा आंदोलन करें। कलेक्टर बैतूल के आदेश के बाद भी खनिज विभाग रेत माफियाओं पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है। कार्रवाई ना करना खनिज अधिकारी नागवंशी की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठाता है।
— खोखले साबित हो रहे मुख्यमंत्री के दावे–
विश्वास ऋषि दीक्षित ने बताया कि जिले में अवैध खनन एक ऐसा रोग हो गया है, जिसकी जितनी दवा की जाती है, वह उतना बढ़ता जाता है। यानी सरकार नदियों में रेत के अवैध खनन को लेकर जितनी सख्त होने का दावा कर रही है, नदियों का सीना उतना ही छलनी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अवैध खनन करने वालों के ऊपर मामला दर्ज होगा, लेकिन इसके बावजूद नदी को छलनी किया जा रहा है। रेत का अवैध खनन जोरों पर है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button