बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

बैतूल में अवैध सागौन से भरा ट्रक पकड़ा, लाखों का सागौन जप्त महाराष्ट्र जा रहा था ट्रक

बैतूल में अवैध सागौन से भरा ट्रक पकड़ा, लाखों का सागौन जप्त महाराष्ट्र जा रहा था ट्रक

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल और नर्मदापुरम के अलग अलग जंगलों मे वन माफिया कितने वन संरक्षक के उड़नदस्ते ने ट्रक में भरकर महाराष्ट्र ले जाई जा रही लाखों रुपए की सागौन पकड़ी है। इसके साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सक्रिय है इसकी बानगी बैतूल में सामने आई है। यहां मुख्य

वन विभाग अब अलग-अलग मंडलों में इस बात की जांच कर रहा है कि बरामद की गई लकड़ी कहां से काटी गई थी। मुख्य वन संरक्षक को आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भरकर लाखों रुपए की सागौन बैतूल के रास्ते महाराष्ट्र ले जाई जा रही है। जिसके बाद उड़न दस्ते को सक्रिय किया गया।

उड़न दस्ते ने नेशनल हाईवे पर अलग-अलग रास्तों पर जांच शुरू की। इसी बीच मुलताई के पास महाराष्ट्र में पंजीकृत एक ट्रक पकड़ा गया। इसमें गत्तों और प्याज की बोरियों के बीच लाखों रुपए की सागौन दबाकर छुपाई गई थी। उड़न दस्ते ने ट्रक पकड़ कर ट्रक चालक राजा केवट को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया यह ड्राइवर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है, जो फिलहाल बैतूल के कमानी गेट पर रह रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि ट्रक में भरी गई लकड़ी होशंगाबाद और बैतूल से भरी गई थी। जिसे महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।

वन मंडल अधिकारी दक्षिण विज्यनंतम टी ने बताया कि राजा केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है। वन अमला इस बात की जांच कर रहा है कि यह लकड़ी नर्मदापुरम और बैतूल की जंगलों से कहां से काटी गई थी। इसके लिए अलग-अलग दल कई क्षेत्रों में रवाना किए गए है। जांच कल तक हो सकेगी।

वन अमले में चर्चा है कि पकड़ी गई लकड़ी पश्चिम मंडल के हररई इलाके से भरी गई थी। फिलहाल वन अमला पकड़ी गई लकड़ी के माप में जुटा हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक पकड़ी गई सागौन की लकड़ी 5 घन मीटर से ज्यादा है जिसकी कीमत 7 लाख रुपए आंकी जा रही है। लाखों रुपए की सागौन कटाई और इसके परिवहन से साफ है कि बैतूल और नर्मदापुरम के जंगलों में वन माफिया बेखौफ होकर जंगल पर कुल्हाड़ी चला रहा है

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button