
15 नग सागौन चिरान के साथ बोलोरो वाहन जब्त वन विभाग की कार्यवाही।
वाहन छोड़कर भागा चालक।
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। आठनेर वन विभाग द्वारा बोलोरो वाहन से 15 नग सागौन लकड़ी चिरान जब्त कर कार्यवाही की है आठनेर वन विभाग रेंजर जगन सरियाम संतोष धुर्वे ने बताया कि 25 मार्च को आठनेर नगर क्षेत्र स्थित बैतूल रोड पर स्टेट बैंक के सामने दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलोरो वाहन में सागौन लकड़ी देखी गई थी वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत मौका स्थल से वाहन की जब्ती कर 15 नग सागौन लकड़ी चिरान 0.123 कीमत अनुमानित 5 हजार एवं बोलोरो वाहन की जब्ती कार्यवाही हुई है 26 मार्च को की गई इस कार्यवाही वन विभाग के नियमों के अनुसार की गई जबकि मौके से वाहन चालक फरार है और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। कार्यवाही में वन विभाग कर्मचारी सुरेंद्र सालवे चंद्रभान खाकरे अनील धुर्वे सुनील विश्वकर्मा मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



