
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। नगरपालिका ने शहर के सबसे बड़े पार्क को लोगों की पसंद के हिसाब से पुन: विकसित करने के लिए योजना बनाई है। । इसके लिए नपा लोगों को भागीदार बनाकर सुझाव ले रही है लोगों की ओर से अब तक 7 सुझाव आए हैं। इनमें पार्क में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लोगों ने प्राथमिकता दी है।
झूलों के नीचे चोट से बचाव के लिए बजरी बिछाने, पूरे पार्क में घास लगाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे सुझाव लोगों ने वाट्सएप पर दिए हैं। नपा ने लोगों से 28 मार्च तक सुझाव मांगे हैं। इन सुझावों को नपा अपने प्रोजेक्ट में शामिल करेगी। सबसे अच्छे सुझाव देने वाले को सम्मानित किया जाएगा।
आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में पार्क और शहरी सौंदर्यीकरण पर बहुत से काम कर इनमें सुधार करने की नपा ने योजना बनाई है। इसके लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट खर्च करने का प्रावधान भी नपा ने किया है। इस तरह इसके लिए प्लानिंग भी शुरू हो गई है। इस राशि से नेहरू पार्क के साथ अन्य पार्कों का भी सुधार होगा।
लोगों ने यह दिए सुझाव
सर्वप्रथम झूलों की अच्छे से मरम्मत की जाए एवं झूलों के नीचे बजरी फैलाना चाहिए। किसी को चोट ना लगे, पेड़ पौधों के लिए ड्रिप थेरेपी करना चाहिए, पूरे पार्क में घास लगाई जानी चाहिए।
नेहरू पार्क के अंदर साफ पानी के पीने की व्यवस्था की जाए, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं, पार्किंग की व्यवस्था की जाए, बच्चों के लिए आकर्षक झूले भी लगाए जाएं।
इन नंबरों पर करें वाट्सएप
नगरपालिका की ओर से वाट्सएप नंबर 9754762806, जारी किए हैं। इन पर आम लोग अपने सुझाव लिखाकर वाट्सएप कर सकते हैं। 9993150663
सबसे अच्छे सुझाव को दिया जाएगा पुरस्कार नेहरू पार्क को लोगों की पसंद के हिसाब से विकसित करने लोगों की सलाह ली जा रही है। हमारे पास सुझाव आ रहे हैं । जो भी व्यक्ति सबसे अच्छा सुझाव देता है उसे सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। सम्मान वही दिया जाएगा जो परिषद तय करेगी। पार्क में पत्थर पर नाम लिखवाने, प्रमाण पत्र देने और शील्ड देने जैसा सम्मान हम दे सकते हैं।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ, नपा बैतूल
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।