फैशनबॉलीवुडभोजपुरीमनोरंजनहालीवुड
Trending

दृश्यम 2’ बनी साल की रीमेक नंबर वन, बाकी नौ फिल्मों में इस फिल्म ने उठाया सबसे बड़ा घाटा

गुजरते साल 2022 ने हिंदी सिनेमा को कई कड़वे सबक सिखाए हैं। इसके दर्शकों ने इस साल बताया कि शहर शहर घूमने वाले सितारों का तमाशा देखने आने वाले सारे दर्शक सिनेमाघरों में भी आ ही जाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं। गारंटी इस बात की भी नहीं है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की गिनती दिखाने वाले सितारों की फिल्में भी हिट हो ही जाएंगी। कहानी ओरिजिनल है या किसी दूसरी फिल्म से प्रेरित, अब इससे भी फर्क नहीं पड़ता। फर्क इस बात से पड़ता है कि परदे पर दिखाई जा रही कहानी का दर्शकों से कोई कनेक्शन बनता है क्या? या फिर कि परदे पर जो दिखाया जा रहा है, वैसा कुछ क्या वाकई हकीकत में हो सकता है? बस इसी पैमाने पर इस साल की सारी रीमेक फिल्में कसी गईं और इन कसौटियों पर सौ फीसदी खरी उतरी फिल्म एक ही रही। चलिए, बताते हैं आपको इस साल रिलीज हुई रीमेक फिल्मों का लेखा जोखा…

दृश्यम 2

अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी डटी हुई है। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 229 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। यह फिल्म 2021 में इसी नाम से रिलीज मोहनलाल की मलयालम फिल्म की रीमेक है। इसकी प्रीक्वल साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम’ भी मोहनलाल की मलयालम फिल्म की रीमेक थी, जिसे निशिकांत कामत ने निर्देशित किया था। ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रिया सरन की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ के बाद अजय देवगन की यह दूसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं।

मिली 

सोशल मीडिया पर रोज अपने बदन की नुमाईश करने वाली अभिनेत्रियों के लिए भी साल 2022 सबक रहा। दर्शक अब सिनेमाघरों में तभी आने वाले हैं जब उन्हें तब्बू जैसी अभिनेत्री का दमदार अभिनय देखने को मिले। सोलो हीरोइन की फिल्में तो खैर अब सिनेमाघरों तक पहुंचना ही मुश्किल लग रहा है लेकिन फिर भी ओटीटी की बदली रणनीति के चलते बोनी कपूर को अपनी बेटी जान्हवी की रीमेक फिल्म ‘मिली’ को सिनेमाघरों में रिलीज करना पड़ा। ये मलयालम फिल्म ‘हेलन’ की रीमेक है जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘मिली’ का सौदा ओटीटी पर पहले ही हो चुका था और ये पहले ही समझ आ गया था कि इस फिल्म की ओपनिंग तक नहीं लगने वाली। 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.49 करोड़ ही कमा सकी।

विक्रम वेधा 

साल 2022 की रीमेक फिल्मों में सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’। पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2017 की इसी नाम से बनी तमिल फिल्म की रीमेक है। फिल्म का एक सबक ये भी है कि कहानी की पृष्ठभूमि के हिसाब से अगर किरदार की चाल ढाल नहीं होगी तो दर्शक उसे स्वीकार नहीं करेंगे। फिल्म की हाइप को सबसे ज्यादा नुकसान इसके एक गाने अल्कोहोलिया ने पहुंचाया जिसने फिल्म की रिलीज के ठीक पहले इसका माहौल खराब कर दिया। ऋतिक रोशन की ब्रांडिंग को भी इससे बहुत नुकसान पहुंचा है क्योंकि उन्हीं के कहने पर फिल्म की शूटिंग लखनऊ की बजाय अबू धाबी में की गई थी। करीब 175 करोड़ रुपये बनी ये फिल्म अपनी लागत भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं वसूल पाई।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button