देशधर्म – कर्मनौकरीफैशनबैतूलबॉलीवुडमध्य प्रदेशमनोरंजनराजनीतिराज्य
Trending

चिचोली_तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा जी के झूठ का पर्दाफाश

भाजपानेताकांतिलाल_यादव के इशारो पर तहसीलदार की तानाशाही

2 व्यापारियों ( जगदीश जायसवाल, हरिश यादव जी) का हाईकोर्ट मे मामला लंबित
इधर हाईकोर्ट मे मामला होने के उपरांत चिचोली तहसीलदार स्वघोषित जज बनकर 45 व्यापारियों कि दुकानों पर चलाया बुलडोजर

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल जी द्वारा जारी पत्र मे चिचोली तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा जी से पूछा गया क्या आपकी मौजूदगी मे मलाजपुर_ अतिक्रमण कि हाईकोर्ट में विचाराधीन दुकानों को क्या आपके द्वारा तुड़वाया गया ?

तहसीलदार जी का जवाब – (पेन से लिखित) नही साहब जी व्यापारियों ने अपनी दुकानो को स्वम अपनी मर्जी से 45 व्यापारियों ने तोड़ ली।

आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक चौरे जी ने आरोप लगाया कि तहसीलदार कि मौजुदगी मे 45 व्यापारियों कि दुकानों को 2 बार हटवाया गया।और भाजपानेताकांतिलाल_यादव के इशारो पर चिचोली तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा जी तानाशाही तरीके से उग्र होकर मलाजपुर गुरूसाहब मंदिर के सामने मौजूद दुकानों को 22 फरवरी 2023 ( लगभग दोपहर 12 बजे) तुड़वाया गया।

चौर जी ने ये भी आरोप लगाया कि चिचोली तहसीलदार जी अपर कलेक्टर बैतूल कि नजरो मे राजा हरिश चंद्र (सत्यवादी) कि उपाधि लेते हुए मलाजपुर व्यापारियों दुकानों पर बुलडोजर खड़े होकर चलवाते हुए भाजपा नेता के करीबी नवीन आर्य जी कि अवैध 6 पक्की शटरधारी दुकानों के चौकीदार होने का फर्ज निभाया।

भाजपा नेता के इशारो पर व्यापारियों कि दुकाने तोड़ने वाले भाजपा के चिचोली तहसीलदार महोदय जी आम आदमी पार्टी का आपसे सवाल –

26 दिसम्बर 2022 को सीमांकन के दौरान (ग्राम पंचायत मलाजपुर द्वारा प्रस्ताव) मंदिर के सामने सड़क से 20 मीटर दूर सरकारी जमीन पर पक्की शटर 6 दुकाने जो भाजपा नेता कांतिलाल यादव के करीबी “नविन आर्य जी ” के कब्जा धारी किराये पर देकर संचालित 6 दुकाने अवैध पाई गयी जो आज तक भाजपा नेता के मधुर संबंध के साथ 45 दुकानदारों कि रोजी रोटी छिनी गयी। आम आदमी पार्टी पूछना चाहती है आखिर वसूली खोर नविन आर्य जी कि अवैध 6 दुकानों को तहसीलदार महोदय जी कब हटाया जायेगा

मलाजपुर अतिक्रमण मामले मे व्यापारियों कि दुकाने हटाने के संबंध मे जिला कलेक्टर ने कोई आदेश नही दिये। ना हि उनके संज्ञान मे ये जानकारी 22 फरवरी तक थी उसके बावजूद चिचोली तहसीलदार ने मलाजपुर स्थानीय भाजपा नेता के दबाव मे आकर और व्यापारी हरिश यादव सहित जगदीश जायसवाल जी ने हाईकोर्ट के कागज़ात दिखाने के बावजूद भी तहसीलदार ने उनकी बाते नही सुनी। और व्यापारियों कि दुकानों को हटाने के संबंध मे गाँव कुटवार द्वारा 20 फरवरी को रात 10 बजे नोटिस दिये गये उपरांत 21 फरवरी को रात 11 बजे तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा जी सहित पुलिस प्रशासन कि मौजूदगी मे मलाजपुर पहुंचकर दुकाने हटवाई गयी और 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे 45 व्यापारियों कि दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया।
आखिर अवैध वसूली करने वाले नविन आर्य जी मलाजपुर मेले मे व्यापारियों से दुकाने लगाने के उपरांत अवैध वसूली कि जाती है। भाजपा नेता का कितना कमीशन बंधा हुआ है। अपने आपको हिन्दु हितैषी कहने वाली भारतीय जनता पार्टी 45 हिन्दु व्यापारियों कि रोजी रोटी को ध्यान मे रखकर क्या मलाजपुर मे काम्प्लेक्स दिलवा पाएगी।
यदि 45 व्यापारियों कि दुकाने व्यवस्था पूर्वक नही लगाई जाती है और नविन आर्य जी द्वारा जारी अवैध पक्की 6 शटलधारी दुकानों को नही हटाया जाता है तो आम आदमी पार्टी ब्यापारियों के साथ मे भूख हड़ताल करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button