मृतिका से एकतरफा प्यार करना एवं बार बार फोन करके परेशान करने के कारण युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की युवक गिरफ्तार

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। थाना सारणी जिला बैतूल के मर्ग के 09/2023 धारा 174 जाफा में मृतिका शिवानी मंडल प्रति कृष्णा मंडल उम्र 23 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर पाथाखेडा व्दारा दिनांक 09.02.2023 का रात्री करीबन 09.00 बजे फांसी लागकर आत्महत्या कर ली थी मर्ग की जांच श्रीमान एसडीओपी सारणी व्दारा की गई मर्ग जांच में पाया गया की चिरनजीत दास निवासी नूतनडंगा थाना चोपना व्दारा मृतिका से एकतरफा प्यार करना एवं बार बार फोन करके परेशान करने के कारण मृतिका शिवानी व्दारा फांसी लगाकर आत्महत्या की है मर्ग जांच उपरांत अपराध क्र. 107/2023 धारा 306 भादवि का आरोपी चिरनजीत दास निवासी नूतनडंगा थाना चोपना की विरुद्ध कायम कर विवेचना की गई आरोपी चिरनजीत दास घटना समय से ही फरार चल रहा था प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन मे श्रीमान एस. डी. ओ. पी. महोदय सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हिंगवे के व्दारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर विवेचना कि गई विवेचना दौरान आरोपी चिरनजीत दास पिता कृष्णपद दास उम्र 25 वर्ष निवासी नूतनडगा थाना चोपाना को आज दिनांक 20/03/2023 को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया जावेगा आरोपी की गिरफ्तारी में उनि संदीप परतेती आरक्षक 256 मिथलेश 133 नितिन ठाकुर एवं सायबर सेल बैतुल आरक्षक राजेन्द्र धाडसे की मुख्य भूमिका रही है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



