आठनेर मे पकड़ा गया गोवंश से भरा महाराष्ट्र कत्लखाने जा रहा था ट्रक तीन आरोपी पकड़ाये

बैतूल। आठनेर मे सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि बैतूल की ओर से ट्रक क्रमांक RJ11-GB-7864 से कुछ लोग गौवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्ल खाने लेकर जा रहे हैं जो पुलिस द्वारा गुनखेड़ एवं आठनेर के बीच में वाहन चेकिंग लगाया जो लगभग रात्रि 02/03 बजे बैतूल की ओर से एक ट्रक आते दिखा जिसे रोकने के लिये हाथ दिया तो चालक ने ट्रक को न रोकते हुए भगा लिया जिसका शासकीय वाहन से पीछा किया तो लाईट के उजाले में उक्त ट्रक का नंबर देखने पर RJ11-GB-7864 होना पाया जिसे पीछा करके मुलताई रोड़ पर गोरखनाथ मंदिर के सामने जाकर पकड़ा जिसमें बैठे तीन लोग मिले जिनके नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम युनुस खान पिता सुभान उम्र 32 वर्ष निवासी बेबीपुर जोड़ वाली छोटी मजिस्द के पास तलाब के पास बेबीपुर थाना बिलावली तहसील उदीना जिला नूह हरियाणा एवं साथी जरार खां पिता सुबे खां उम्र 21 वर्ष निवासी अकेरा नूरान मजिस्द के पास फिरोजपुर रोड़ थाना गोहाना जिला नूंह हरियाणा एवं स्वलीन खान पिता वकील खान उम्र 25 वर्ष निवासी आड़ी नई मजिस्द के पास तहसील हतीन थाना बहिन जिला पलवल हाल घासेडा नूंह सोना रोड़ थाना नूह हरियाणा बताया। ट्रक की रस्सी खोलकर तिरपाल एवं पटिये हटाकर देखने पर पाया कि ट्रक के अंदर बाडी पर थरमाकोल लगाकर रेत बिछाकर कुल 19 नग कृषि उपयोगी गोवंश बैलो को बेरहमी से क्रूरता पूर्वक रस्सी बांधकर भूखे प्यासे दूस ठूस कर भरे थे जिनमें पांच नग गौवंश की मृत्यु हो चुकी थी, 14 नग जीवित गौवंश को सुरक्षार्थ दाना पानी हेतु मां पार्वती गौशाला ग्राम पंचायत बडाली के सुपुर्द किया गया है व मृत गौवंश का पी. एम. कराया गया व आरोपीयों के विरुद्ध अपराध उक्त धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही मे उनि वहीद खान, प्र. आर. 434 पंकज वटके, आर. 608 सुभाष, आर. 528 महेश, आर. 612 विशाल, आर. 589 सुनील इवनाती की अहम भूमिका रही।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



