विवाह कार्यक्रम में पौधे भेंट सराहनीय: सांसद 20 वर्षो से कर रहे पर्यावरण संरक्षण के लिए भागीरती प्रयास

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे
बैतूल। आठनेर जीना है तो पर्यावरण बचाना होगा जीवन की हर सांस बिना पर्यावरण के बिना असंभव है। ग्लोबल वार्मिंग और वर्तमान व आने वाली पीढी बड़ी आपदा से बचाने के उद्देश्य को लेकर जनमानस में पेड़ पौधे नहीं काटने व अधिक से अधिक पौधे लगाकर भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य को लेकर समाजसेवी व शिक्षक मदनलाल डढोरे द्वारा 20 वर्षो से लगातार पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहें हैं। कोविड काल में हमने आक्सिजन की कमी के चलते पर्यावरण के महत्व को बहुत अ‘छे से समझा। इसी के तहत पुसली में पवन यादोराव बनखेड़े -प्रियंका झब्बु डढोरे के विवाह व तिलक समारोह में आए मेहमानों को श्री डढोरे के द्वारा अनेक प्रजाति के अनेक पौधे भेंट किए। इस मौके पर सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, शिक्षाविद मोहन नागर, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, समाजसेवी हेमंत देशमुख, भाजपा नेता नरेश फाटे, आनंद प्रजापति विशेष रूप से मौजूद थे। सांसद डीडी उइके ने श्री डढोरे के कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि पर्यावरण के हित में शिक्षक का यह कार्य सराहनीय है। इससे सामाजिक जागरूकता आएगी।
पौधे से करते हैं स्वागत
जनमानस में पेड़ नहीं काटने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने की भावना लोगों में जाग्रत करने के लिए श्री डढोरे द्वारा श्रद्धांजली, विवाह संस्कार, वर्षगांठ, जन्मदिन, महापुरूषों की जयंती सहित अनेक कार्यक्रमों के साथ आतिथ्य सत्कार में फूल माला से नहीं बल्कि पौधा भेंट कर व रोपण कर स्वागत करते हैं। श्री डढोरे मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, राष्ट्रीय संत व वरिष्ठ अधिकारियों सहित देश व प्रदेश के नामचीन हस्तियों को उपहार में पौधे भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दे रहें हैं।
पर्यावरण के प्रति अलग ही है जूनन
पर्यावरण संरक्षण के तहत लगातार शासकीय भवनों, स्कलों, घरों व आस-पास स्वयं के व्यय पर पौधे लगाकर दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए श्री डढोरे लगातार प्रेरित कर रहें हैं। इस अभियान को श्री डढोरे ने अपने जीवन में एक मिशन के रूप में कार्य कर रहें हैं। जिस कारण अनेकों मंचों व समाजसेवियों के द्वारा इनके कार्यो की सरहाना करते हुए सम्मानित किया गया है। श्री डढोरे का कहना है कि जीवन की अंतिम सांस तक पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहना ही जीवन का लक्ष्य है। इस अवसर पर मकरध्वज सूर्यवंशी, अलकु पटेल बरोदे, रमेश मोहने, दयाल पटेल, डीएस पटेल, कुलराज नरवरे, फुलवती सूर्यवंशी,मंशु चौरे, कमलेश सोलंकी, राजू डढोरे, जुगरू झपाटे, सावन डढोरे, ताराचंद पटैय्या, संतोष धाकड़, रामकिशोर झपाटे, यादोराव बनखेड़े आदि उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने श्री डढोरे के प्रयास की सराहना की।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



