पीएम आवास की तीसरी किस्त नहीं मिली. कर्ज से बना रहे घर नगरपालिका अधिकारी ने कहा- हमने जिओ टैगिंग कर दी है, शासन स्तर से राशि नहीं आई

अनिल दवन्डे बैतूल आमला नगरपालिका क्षेत्र के 80 हितग्राही पीस आवास की तीसरी किस्त के लिए भटक रहे हैं। इनमें से कई हितग्राहियों ने कर्ज लेकर आवास पूर्ण कर लिया है। वार्ड क्रमांक 10 के काजी राम, वार्ड क्रमांक 1 के असिफ ने बताया कि उन्हें उम्मीद श्री कि किस्त समय पर मिल आएगी, लेकिन तीसरी किस्त अब तक खाते में नहीं आई है। नगरपालिका में पूछ-परख करने के बाद केवल आश्वासन मिल रहा है। नापतिका अधिकरी करते हैं कि कुछ को स्वीकृति हैं टैगिंग कर दी है। शासन स्तर से ही राशि का इंतजार नहीं आई है। राशि के इंतजार में परेशान हैं। कुछ हितग्राही पिछले कई महीनों से बांस की झोपड़ी और किराए के मकान में गुजर बसर करने को मजबूर हैं। इससे सरकार का 2023 तक सभी कच्चा मकान को पक्का बनाने की योजना पर नजर आ नगर में ऐसे कई परिवार हैं, जिन्होंने पीएम आवास के लिए आवेदन क्रिया है, लेकिन अब तक आवसन स्वीकृत नहीं हुए हैं। इससे गरीबों को कच्चे मकानों में ही रहन पड़ रहा। आर्थिक रूप से कमजोर लोग वर्षों से पीएम आवास की स्वीकृति की आस लगाए बैठे हैं।
नगरपालिका क्षेत्रातंर्गत 17 हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त तो ले लो, किन्तु अब तक मकान बनाने का काम शुरू नहीं किया। इनहायों में एक की मृत्यु हो चुकी है। शेष 16 ताहियों को नगरपालिका द्वारा नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं, किन्तु फिर भी काम शुरू नहीं किया गया है।
आमला पीएम आवास की किस्त नहीं मिलने से अधूरा पड़ा मकान का निर्माण
900 आवास का लक्ष्य, 562 हुए थे स्वीकृत
काम शुरू नहीं कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी जिन लोगों ने राशि लेकर आवस का काम शुरू नहीं किया है उन्हें नोटिस दिया गया था। नगरपालिका बुलाकर समझाइश भी दी गई, फिर भी मकान का काम शुरू नहीं करते है तो रासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की – नीरज श्रीवास्तव, सीएमओ
नगर पालिका के पीएम आवास प्रभारी रमेश देशमुख ने बताया कि करीब 900 पीएम आवासों का लक्ष्य दिया। 1 2017 से 2022 तक कुल 562 स्वीकृत हुए थे जिनमें से 429 आवास पूर्ण हो चुके हैं। करीब 100 आवास समर्पित हो चुके हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



