बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

पट्टन में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 215 जोड़ों का विवाह कराया

पट्टन में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 215 जोड़ों का विवाह कराया बराती और घरातियों को भोजन से पहले खाने पड़े धक्के, भीड़ बढ़ने से समारोह में अव्यवस्था

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। मुलताई क्षेत्र के पट्टन में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 215 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें सांसद डीडी उइके व जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार भी शामिल हुए। कार्यक्रम में भीड़ बढ़ने के कारण भोजन स्थल पर अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। कई लोगों को भोजन नहीं मिल पाया। पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी ।

गर्मी अधिक होने के बावजूद पंचायत द्वारा पंखों की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया। लोगों में अव्यवस्थाओं को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली है। पूरे मामले की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डीडी उइके ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग की कन्याओं के उत्तम विवाह की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा कि अब गरीब परिवारों की बेटी भी ससुराल खाली हाथ नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा दहेज की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि ससुराल में अब हर बेटी को सम्मान मिलेगा।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button