प्रधान मंत्री आवास योजना पर सवाल उठाता यह गरीब का आवास लिस्ट में नाम आने के बावजूद भी लाभ नहीं मिला

प्रधान मंत्री आवास योजना पर सवाल उठाता यह गरीब का आवास लिस्ट में नाम आने के बावजूद भी लाभ नहीं मिला
जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। मप्र राज्य। बैतूल जिले के आठनेर विकास खंडन की दहेगुड़ ग्राम पंचायत का नए गांव में वैसे तो कई मकान सुख समृद्धों के बन गए हैं लेकिन जरूरत मंद पात्र व्यक्ति को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला हैं। सवाल यह उठता हैं कि जिन लोगो के मकान प्रधान मंत्री आवास योजना में बने हैं क्या वे वाकई में जरूरत मंद थें? पहले से जिन लोगो के पास पक्के आवास थें क्या उन लोगो को भी प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया हैं? प्रधान मंत्री आवास योजना से छूट गए मकान किसके हैं जो आज भी दयनीय स्थिति में हैं?
ग्राम नये गांव का यह मकान श्रीमती कमला डडोरे पति कन्हैयाला डडोरे एक बेवा महिला हैं जो अपने 02 लड़को एवं एक लड़की के साथ इस मकान में दयनीय स्थिति में रहने को मजबूर हैं जबकि भारत के प्रधान मंत्री प्रत्येक नागरिक को आवास देना चाहते हैं। प्रधान मंत्री आवास योजना में जो आवास सबसे पहले बनना चाहिए था, वह आवास अब तक नहीं बना हैं जो उसका कारण क्या हैं? ग्राम पंचायत के पदाधिकारी केवल आश्वास देते हैं कि सूची में नाम मौजूद हैं, आवास जल्द ही बन जायेगा। यही बात को जनपद पंचायत तक दोहरा रहीं हैं कि आवास जल्द बन जायेगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली बेवा महिला की कही कोई बड़े नेताओं या अफसरों तक तो कोई पहुंच नहीं हैं जिसका परिणाम यह आवास का नहीं बनना हैं।
प्रधान मंत्री आवास योजना में ग्राम पंचायत दहेगुड में जिनका आवास प्राथमिकता से बना हैं क्या वे वास्तव में जरूरत मंद पात्र व्यक्ति थें और जो लगातार सूची दर सूची छूटते चले जा रहे हैं तो उसका कारण क्या कारण हैं? यह एक जॉच का विषय हैं। ग्राम नये गॉव का यह आवास एक सवाल पूछ रहा हैं कि मेरा नम्बर कब तक आयेगा ?
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



