महिला संबंधी अपराधों के संबंध में बैतूल पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

महिला संबंधी अपराधों के संबंध में बैतूल पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में
शुक्रवार महिला थाना प्रभारी संध्या रानी सक्सेना द्वारा एकलव्य महिला आई टी आई कोसमी बेतुल में अध्ययनरत छात्राओं एवं छात्रों को महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराध की जानकारी दी गई। आने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित करते हुए छात्राओं एवं छात्रों को आईटीआई करने के उपरांत आप किस किस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हो एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेकर विभिन्न पदों पर आसीन हो सकते हो तथा पुलिस की रूपरेखा यदि पुलिस सेवा में आना चाहते हो तो आप किस प्रकार से तैयारी कर सकते है एवं महिला थाना की कार्यवाही तथा जिले में महिला थाना किन उद्देश्य की पूर्ति करने हेतु बनाया गया है विस्तृत जानकारी बताई गई एवं महिला थाना के मोबाइल नंबर तथा आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिस सहायता हेतु 100 डायल पर संपर्क किए जाने हेतु बताया गया जिसमें एकलव्य औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के संचालिका श्रीमति विनीता पाटिल, प्राचार्य रेवा शंकर पंडाग्रे एवं अन्य स्टॉप उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



