बैतूलमध्य प्रदेश

कांग्रेसियों ने महंगाई का पुतला फूंका: मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

कांग्रेसियों ने महंगाई का पुतला फूंका: मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कहा- अडानी और अंबानी की सरकार है।

 

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल

 

बैतूल में आज कांग्रेस सेवा दल ने महंगाई का पुतला फूंका रसोई गैस के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस की टंकी लेकर प्रदर्शन किया और रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के पास महंगाई का पुतला जलाया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

 

कांग्रेस सेवा दल की आज शहीद भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में सरकार की नीतियों कि किस तरह से खिलाफत की जाए। इस पर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने शहीद भवन से कलेक्ट्रेट तक रैली का आयोजन किया। रैली कलेक्ट्रेट के पास पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया। यहां कार्यकर्ताओं ने महंगाई का पुतला भी फूंका। इस दौरान सेवादल के जिला प्रभारी गोविंद सिंह और जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा मौजूद रहे।

 

जबकि, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत वागदरे और प्रदेश सचिव समीर खान भी उपस्थित थे। जिला प्रभारी गोविंदसिंह ने इस दौरान कहा कि मोदी सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था। लेकिन ना तो महंगाई कम हुई और ना ही लोगों को कोई राहत मिली। सच्चाई यह है कि यह अडानी और अंबानी की सरकार है। केंद्र सरकार द्वारा दोनों उद्योगपतियों को बेतहाशा सब्सिडी दी गई है और जनता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है । ₹400 की रसोई गैस अब 1150 रु में मिल रही है। जबकि, 200 में मिलने वाली रासायनिक खाद अब 1200 में मिल रही है । बेरोजगारी का आलम यह है कि युवा लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं। एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की गई थी। लेकिन सरकार ने इन मुद्दों पर कुछ भी नहीं किया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button