
ऑयल मिल संचालक पर जानलेवा हमला: हालत गंभीर,निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया आरोपी की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। सोमवार रात शहर के औद्योगिक क्षेत्र भग्गूढाना में एक ऑयल गई है। मिल मालिक पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में घायल मिल संचालक को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर है, पुलिस घटना की जांच कर रही है। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कृष्णा ऑयल मिल के संचालक दिनेश चंद्र अग्रवाल को सोमवार की रात किसी व्यक्ति का फोन आया। जिसको तेल देने के लिए वे मिल पर गए थे। काफी देर तक वापस नहीं आने पर उनके बेटे ने उनको फोन लगाया। फोन नहीं उठने पर उनका बेटा मिल पर पहुंचा, जहां दिनेश चंद्र अग्रवाल की गाड़ी बाहर खड़ा थी। बेटे ने शटर उठाकर देखा तो उनके पिता लहलुहान घायल हालत में पड़े हुए थे। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव और गंज थाना प्रभारी टीआई एबी मर्सकोले पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक पाइप भी पड़ा मिला। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे ही मारपीट की गई थी। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं। प्रथम दृष्टया यह रंजिश का मामला लग रहा है। इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दिनेश चंद्र अग्रवाल की हालत गंभीर है और बेहोशी की हालत में है इसलिए घटना से संबंधित जानकारी पुलिस को तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ।
गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिनेश चंद्र अग्रवाल हैं। जिनकी ऑयल मिल है। उनको अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हथियारों से चोट पहुंचाई गई है। जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जांच में घटना के कारण सामने आएंगे घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम के द्वारा कराई जाएगी। जांच बारीकी से की जा रही है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



