देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत 2 घायल, 18 जनवरी को हुआ था मृतक का विवाह।

आगर मालवा- देर रात आगर मालवा जिला मुख्यालय के छावनी नाका चौराहे पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक का विवाह गत 18 जनवरी को होना बताया जा रहा है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी आरएल पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार देर रात छावनी नाका चौराहे के समीप हुई, घटना के दौरान लोकेश पिता रमेश भारती 25 साल निवासी आगर अपने साथी सुमित पिता जगदीश बैरागी 20 साल और अजय पिता रमेश 23 साल के साथ बाइक से जा रहा था, बताया जा रहा है तभी बाइक के सामने अचानक गाय आ गई जिस को बचाने के दौरान बाइक आंसर असंतुलित होकर गिर गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टर ने लोकेश को मृतक घोषित कर दिया और दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



