बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

राष्ट्रीय एकता शिविर महाराष्ट्र के लिए प्रोफेसर रोहित जैन और स्वयंसेवक हिमांशु पाटिल को चयनित किया गया

राष्ट्रीय एकता शिविर महाराष्ट्र के लिए प्रोफेसर रोहित जैन और स्वयंसेवक हिमांशु पाटिल को चयनित किया गया
प्रोफेसर रोहित जैन एवम हिमाशु पाटिल मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवंडे बैतूल

बैतूल। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) दिनांक 26 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक गुरुनानक भवन, आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर (महाराष्ट्र), इस शिविर में सहभागिता के लिए बरकतउल्ला भोपाल परिक्षेत्र के बैतूल जिले के पदमावती महाविधालय पूंजी चोपना तहसील घोड़ाडोगरी जिला बैतूल के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो रोहित जैन का दल प्रभारी के रूप में चयन किया गया है साथ ही जे.एच कॉलेज बैतूल के रासेयो स्वयंसेवक हिमांशु मारोती पाटिल का चयन भी हुआ है। प्राचार्य राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि पदमावती महाविधालय के प्रो. रोहित जैन और जे एच के छात्र हिमांशु पाटिल के साथ मप्र के दल में और भी 7 स्वयंसेवक मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे ने बताया कि चयनित स्वयंसेवक मप्र की कला, संस्कृति, पारंपरिक लोकनृत्य एवं कगीतों के साथ शिविर में सहभागिता करेंगे। जिले की इस उपलब्धि पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीपी साहू,शीतल खरे, क्रीड़ा अधिकारी सुश्री निलिमा पीटर, वरिष्ठ स्वयंसेवक रामनारायण शुक्ला, इबरार कुरैशी, प्रो. संतोष पंवार, प्रो. राजाराम रावते, प्रो. मनोज घोरसे, प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू, दिपाली पांडे,सतीष सलामे, ललित तायवाडे,रिया घिड़ोड़े, संजय उइके, योगेश्वर पहाड़े,नवीन नागले, बालकिशोर अमरूते,अक्षय मालवीय, कन्हैया अमरूते,कविता वादवुदे,रिया खातरकर,सुरभि जैन सहित रासेयो परिवार ने बधाई दी है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button