
पार्षद , सभापति , सीएमओ निरन्तर ले रहे स्वच्छता का जायजा महाशिवरात्रि मे
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। भैंसदेही:- महाशिवरात्रि के दिन नगर के प्राचीन शिव मंदिर एवं नगर के अन्य मंदिरों में लगने वाले मेले को लेकर नगर परिषद के सीएमओ ए आर सांवरे , राजस्व के सभापति सुजुसिंह ठाकुर एवं वार्ड नंबर 13 के पार्षद महेश थोटेकर ने शिवमंदिर पहुंचकर शिव मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही नगर परिषद के कर्मचारियों स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सीएमओ ए आर सांवरे ने महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए सफाईकर्मियों को सभी शिव मंदिरों में विशेष सफाई अभियान शुरू करने के लिए निर्देशित किया। वही मन्दिर परिषर में बने सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नही होने पर सभापति खासे नाराज नजर आए। एव तत्काल सीएमओ से पानी की व्यवस्था करवाने के लिए कहा। इस अवसर पर राजस्व के सभापति सुज्जू सिंह ठाकुर वार्ड नंबर 13 के पार्षद महेश थोटेकर राजस्व निरीक्षक कारूसिंह उईके , सुभाष सरवन सहीत नगर परिषद के कर्मचारी एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



