आयुक्त सहसचिव ने जताई नाराजगी: निर्माण में लापरवाही बरतने पर बैतूल सीएमएचओ को नोटिस जारी

आयुक्त सहसचिव ने जताई नाराजगी: निर्माण में लापरवाही बरतने पर बैतूल सीएमएचओ को नोटिस जारी
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य आयुक्त ने बैतूल सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध को नोटिस जारी किया है। जिले में 44 स्वास्थ्य संस्थाओं की मरम्मत का कार्य कराया जाना है। यह कार्य कायाकल्प अभियान के तहत समय सीमा के भीतर होना था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन क्लिक के माध्यम से इन कार्यों के लिए राशि जारी की थी। इसके बाद भी निर्धारित समय सीमा में मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं कराए जा सके हैं। लापरवाही बरतने के मामले में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त सहसचिव सुदाम खाड़े ने बैतूल के सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध को नोटिस दिया है। डॉ.
17 जनवरी को दिए नोटिस में आयुक्त ने असंतोष व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इससे पहले योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिसंबर 2022 भीमपुर ब्लॉक के कुंडबकाजन में आयोजित पेसा एक्ट की सभा के दौरान मंच से बैतूल सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी को योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी कारण सस्पेंड कर दिया था। इसके बावजूद अभी भी योजनाओं में लापरवाही जारी है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



