सटोरियों सट्टा लिखते पकड़ाए, सारनी पुलिस में सट्टा पर्ची मोबाइल और 8270 रुपए नगद बरामद किया

सटोरियों सट्टा लिखते पकड़ाए, सारनी पुलिस में सट्टा पर्ची मोबाइल और 8270 रुपए नगद बरामद किया
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। सारणी पुलिस ने दो सटोरियों को सट्टा पर्ची लिखते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से सट्टे के आठ हजार रुपए से ज्यादा बरामद किए गए हैं। कार्रवाई पाथाखेडा पुलिस चौकी की टीम ने की है।
सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि एक टीम अवैध जुआ सट्टा का संचालन करने वालों की तलाश में गई थी। यहां धनंजय कुमार पिता जैश्रीराम (34) कांग्रेस नगर पाथाखेड़ा को मोबाइल तथा पर्ची लिखते हुए पकड़ा है। उसने बताया कि अपने साथी ओरन वरकड़े निवासी बगडोना बस्ती पाथाखेड़ा सारणी के साथ मिलकर दांव लगाकर सट्टा पर्ची लिखना स्वीकार किया। मौके पर एक अंक लिखी सट्टा पर्ची, एक लीड पेन तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और 8270 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने धनंजय कुमार निवासी कांग्रेस नगर पाथाखेड़ा और पुरन वरकडे निवासी बगडोना बस्ती पाथाखेडा के विरुद्ध सट्टा एक्ट में केस दर्ज किया है ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



