बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

दुकानों से आठ घरेलू गैस सिलेंडर जब्त: तहसीलदार के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई

दुकानों से आठ घरेलू गैस सिलेंडर जब्त: तहसीलदार के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। नेहरू पार्क की चौपाटी पर उस समय हड़कंप मच गया जब तहसीलदार के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। दुकान संचालकों द्वारा व्यवसायिक क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। चौपाटी में गैस सिलेंडर में धमाका होने और दुकान में आग लगने की घटना के बाद कार्रवाई शुरू की है। सहायक आपूर्ति अधिकारी केके टेकाम ने बताया कि तहसीलदार प्रभात मिश्रा के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग द्वारा कई दुकानों की जांच की जिसमें व्यवसाय में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पाए गए। चौपाटी से चाउमीन सेंटर, श्रीदेव सेंटर सहित एक अन्य दुकान से एक-एक घरेलू सिलेंडर जब्त किए हैं। इसके अलावा बैतूल गंज क्षेत्र में श्री लक्ष्मी होटल से दो, लक्की होटल से एक, दीपक रेस्टारेंट से दोसहित कुल आठ घरेलू सिलेंडर जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटील, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ममता सिरसाम, कनिष्ठ अधिकारी तृणाल जामोलकर , आशीष कुमरे और धर्मवास पानिका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

तहसीलदार के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग द्वारा शनिवार दोपहर एक बजे चौपाटी गंज क्षेत्र में कार्रवाई की। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम को देखते हुए कई लोगों ने घरेलू गैस सिलेंडर हटाकर व्यवसायिक गैस सिलेंडर लगा लिए। अधिकारियों का कहना है कि व्यवसाय में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं किया जा सकता। जो भी दुकान संचालक घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नेहरू पार्क चौपाटी पर गैस सिलेंडर ब्लस्ट होने की घटना के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button