बैतूल को नम्बर वन लाने का काम अब नागरिकों पर: क्यूआर कोड स्कैन कर 12 सवालों के जवाब देंगे लोग, नपा को मिलेंगे 600 अंक,

बैतूल को नम्बर वन लाने का काम अब नागरिकों पर: क्यूआर कोड स्कैन कर 12 सवालों के जवाब देंगे लोग, नपा को मिलेंगे 600 अंक,
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवंडे बैतूल
बैतूल। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग के लिए नगरपालिका इस बार क्यू आर कोड से स्कैन करवाकर लोगों के फीडबैक लेगी। लोगों के फीडबैक पर इस बार 7500 अंकों में से 1800 अंक निर्धारित हैं, इनमें से 600 अंक क्यूआर कोड स्कैनिंग कर लोगों की ओर से दिए गए फीडबैक पर हैं। क्यूआर कोड स्कैन करते ही लोगों के सामने 12 सवालों की लिस्ट आएगी जिसका जवाब उन्हें हां या न में टिक करके देना है। लोगों के फीडबैक नपा को 600 अंक दिलवाकर स्वच्छता की दौड़ में देश में स्थान हासिल करने में मदद दिलवा सकेगी। लोगों की ओर से दिए गए फीडबैक को स्वच्छता निरीक्षण टीम की ओर से क्रॉस चेक भी किया जाएगा।
पूरा स्वच्छता सर्वेक्षण 7500 अंकों का है। इसमें 600 नंबर क्यूआर कोड के जरिए दिए जाने वाले लोगों के फीडबैक पर निर्भर हैं। इस फीडबैक के बाद स्वच्छता निरीक्षण दल इसे क्रॉस चेक करेगा और अपने 600 अंकों में से नपा को अंक देगा। कॉल करके फीडबैक को क्रॉस चेक किया जाएगा। सत्यापन के बाद वे अपनी नंबरिंग देंगे।
क्या आपके घर से प्रतिदिन कचरा संग्रहण किया जाता है?
और गीला कचरा सूखा क्या आप कचरा संग्राहक को अलग-अलग करके देते हैं?
क्या आप पडोस हमेशा साफ पाते हैं।
क्या आपका शहर पहले से ज्यादा साफ है ।
क्या आपने स्वच्छता संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए स्वच्छता एप या अन्य कोई एप डाउनलोड किया है।
क्या निकाय की घरों से कचरा संग्रहण की व्यवस्था से आप खुश हैं।
क्या आप नागरिक पहले की तुलना में साफ- सफाई के प्रति जागरूक हुए हैं।
क्या अब लोग खुले में शौच या पेशाब करने को अब गलत मानते हैं।
क्या अब शहर के सार्वजनिक शौचालय पहले से अधिक साफ पाते हैं।
शहर के सीवर लाइन चोक होने और सेप्टिक टैंक खाली कराने की शिकायतों को सुना जाता है।
शहर के सीवर लाइन या सेप्टिक टैंक खाली करने वाली कर्मचारी सेफ्टी किट पहनकर काम करते हैं।
क्या अब शहर के लोग कपड़े के झोले का प्रयोग करने लगे हैं।
क्या दुकानों पर अब भी पॉलीथिन का उपयोग किया जाता है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



