पिछड़ा वर्ग सेवा संगठन के महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम वागादरे जी को बनाया

पिछड़ा वर्ग सेवा संगठन के महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम वागादरे जी को बनाया
जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। समाजसेवी में सक्रियता को देखते हुए पिछड़ा वर्ग सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष श्री बी आर खंडागरे जी की अनुशंसा पर पिछड़ा वर्ग सेवा संगठन के महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम वागादरे जी को बनाया गया इस अवसर पर महिला कुनबी समाज की अध्यक्षा श्रीमती रेखा ताई बारस्कर श्री भगवंतराव बोहरपी श्रीमती कल्पना धोटे श्रीमती प्रभा वागदरे श्रीमती माधुरी साबले श्रीमती जया मानकर श्रीमती लता देशमुख श्रीमती जमुना पंडाग्रे श्रीमती वंदना काले श्रीमती प्रवीणा कुबड़े श्रीमती सेवंती मकोड़े श्रीमती ममता कुबडे सहित समाज की महिलाएं ने उपस्थित होकर हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की।श्रीमती नीलम वागदरे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गंज के अलावा महिला कुनबी समाज की सह सचिव भी है साथ ही क्षत्रीय लोणारी कुनबी सेवा संगठन की जिला प्रवक्ता के पद पर भी है
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



