बैतूलमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने किया बैतूल बंद का आव्हान: 11 फरवरी को आधा दिन बंद करने का किया ऐलान, रेत सकंट पर करेंगे विरोध

कांग्रेस ने किया बैतूल बंद का आव्हान: 11 फरवरी को आधा दिन बंद करने का किया ऐलान, रेत सकंट पर करेंगे विरोध

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल ने दो मुद्दों पर शनिवार 11 फरवरी को आधे दिन के शहर बंद का आव्हान किया है। बंद का यह आव्हान जिले में आसमान छूते रेत के दाम और कुनबी समाज के सदस्य लल्लू माथनकर की संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर किया गया है।

जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुड्डू शर्मा ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा रेत के दाम कम नहीं में किए जा रहे हैं। जिससे आम जनता व रेत उपभोक्ता परेशान हैं। उनकी मांगों को लेकर रेट कम करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व में भी जिला प्रशासन को तथ्यों से अवगत कराया और रेट कम करने की मांग की गई थी। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन रेत के दाम कम करने के लिए रेत तैयार नहीं है।

इसी तरह पिछले दिनों एक शिक्षक की संदिग्ध मृत्यु के संबंध में भी जिला प्रशासन को न्यायिक जांच की मांग की गई है। वह भी अभी तक घोषित नहीं की गई है। दोनों कारणों को लेकर पूरा बेतूल दोपहर 1:00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया की दोनो मुद्दो पर इस बंद के बाद भी आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो पार्टी बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। बता दें, 2 दिन पहले ट्यूटर लल्लू माथनकर की संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसे लेकर यहां जमकर बवाल मचा हुआ है। युवक की मौत पुलिस हिरासत में होने के आरोप सामने आते रहे है। जबकि पुलिस इससे इंकार कर रही है ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button