बैतूल की चौपाटी में खाक हुई गुमठी : धमाके के साथ लगी आग, पुलिस कर रही है जांच

बैतूल की चौपाटी में खाक हुई गुमठी : धमाके के साथ लगी आग, पुलिस कर रही है जांच
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। बीती रात नेहरू पार्क चौपाटी की एक चाट दुकान में धमाके के साथ आग लग गई। गनीमत यह रही कि इसे समय रहते देख लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर यहां आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बैतूल नेहरू पार्क की चौपाटी में बबलू यादव की चाट चाइनीज की दुकान में बीती रात करीब 1 बजे आग लग गई। घटना स्थल के आस पास के लोगों का कहना है कि एक धमाके की आवाज आई और देखा तो दुकान से आग की लपटें निकल रही थी। घटना की जानकारी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। यह अच्छा हुआ की आग चौपाटी की अन्य दूसरी दुकानों में नहीं लगी। अगर यह होता तो पूरी चौपाटी जलकर खाक हो जाती। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक लगभग 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। रात में करीब 1 बजे दुकान में आग लगने की घटना हुई। पुलिस आगजनी मामले की जांच कर रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है। बिजली के खंबों में लटके बिजली मीटर से शॉर्टसर्किट के कारण हादसा हो सकता है। फिलहाल, दुर्घटना का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



