मुख्यमंत्री कन्या विवाह की तारीखें घोषित: कलेक्टर ने कहा- नहीं मिलनी चाहिए कोई शिकायत

मुख्यमंत्री कन्या विवाह की तारीखें घोषित: कलेक्टर ने कहा- नहीं मिलनी चाहिए कोई शिकायत
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
कलेक्टर ने जिले के 10 विकासखंडों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह,योजना की तारीखें घोषित कर दी हैं। सभी सीईओ और सीएमओ को कहा गया है कि वे कार्यक्रम को लेकर विशेष सतर्कता बरतें, ताकि कोई शिकवे शिकायत न हों।
कलेक्टर द्वारा घोषित तारीखों में बैतूल जनपद में यह विवाह 27 फरवरी को आयोजित होगा, जबकि आमला में 28 फरवरी, घोड़ाडोंगरी में 23 फरवरी, शाहपुर में 5 मार्च, चिचोली में 13 मार्च, सारणी में 23 फरवरी, भैंसदेही में 15 अप्रैल, आठनेर में 3 मई, मुलताई और बैतूल बाजार में 27 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कलेक्टर ने आयोजन को लेकर कहा है कि जनपद और स्थानीय निकाय मिलकर यह आयोजन करेंगे। सभी सीईओ से कहा गया है कि कन्या विवाह आयोजन में वधुओं को दिए जाने वाले 11 हजार रुपए की राशि के चेक तैयार रखे जाए |
आयोजन में कोई लापरवाही न हो। पूर्व के वर्षों में आयोजित समारोह की कई शिकायतें हुई हैं। इसके लिए जनपद और नगर पालिका स्तरीय समिति बनाकर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार रखी जाए। स्थानीय स्तर पर होने वाली शिकायतों का निराकरण एसडीएम समिति बनाकर करे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



