कंट्रोल रूम में आयोजित हुई मीटिंग, विकास यात्रा में लगे सुरक्षा कर्मियों को दिया प्रशिक्षण,

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। शनिवार को कंट्रोल रूम में है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी द्वारा मीटिंग का आयोजन गया ,
मीटिंग में शासन द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा की सुरक्षा में लगे अधिकारी कर्मचारियों को विशेष जागरूकता हेतु प्रशिक्षित किया गया विदित हो कि
जिले में दिनांक 05 फरवरी 2023 से 08 मार्च 2023 तक जिला प्रशासन के द्वारा विधानसभावार “विकास यात्रा का संचालन किया जा रहा है. विकास यात्रा नगरीय क्षेत्र के कुल 192 नगर पालिका परिषद / नगर परिषद वार्डो में तथा ग्रामीण क्षेत्र के कुल 1320 गांवो में भ्रमण करेंगे। इस दौरान पुलिस विभाग की टीम द्वारा आमजन के मध्य पुलिस से संबंधित कार्यों से अवगत कराने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे। इस परिप्रेक्ष्य में विकास यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन को पुलिस संबंधी कार्यों से अवगत कराने व्यवस्था लगाई गई है
जिले में विकास यात्रा के भ्रमण के दौरान श्री नीरज सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बैतूल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में निम्न अधिकारी उपुअ० श्री ललित , निरीक्षक श्रीमती संध्यारानी सक्सेना, प्रभारी, महिला थाना बैतूल सूबेदार श्री गजेन्द्र केन, थाना यातायात बैतूल , उनि श्री राजेन्द्र राजवंशी, प्रभारी साईबर सेल बैतूल , जिन्होंने विकास यात्रा टीम के साथ लगे अधिकारी / कर्मचारियों को महिला अपराध, साईबर संबंधी अपराध एवं यातायात संबंधी नियमों का प्रशिक्षण आज कंट्रोल रूम में दीया,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में विकास यात्रा के भ्रमण के दौरान निम्नानुसार विधानसभावार प्रभारी रहेंगे, जो सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा टीम प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर रखेंगे, साथ ही अपने अनुभाग से संबंधित अपराधों / समस्याओं को त्वरित निराकरण कराएंगे
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुश्री नम्रता सोधिया, अनु अधि (पुलिस) मुलताई।श्री रोशन जैन, अनु अधि (पुलिस) सारणी सुश्री श्रृष्टि भार्गव, अनु अधि (पुलिस) बैतूल
श्री हीरालाल शर्मा, अनु अधि (पुलिस) शाहपुर , शिवचरण बोहित, अनु अधि (पुलिस) थाना प्रभारी तरन्नुम खान , निरीक्षक मनोरमा बघेल ,उनि श्री कमल सिंह ठाकुर , आर 703 प्रदीप कहार , आर 680 हेमंत मालवी, आर 575 प्रकाश धुर्वे प्र.आर. 139 कमल पांसे, आर 668 संतोष मुजाल्दे आर 256 मिथलेश उइके, , प्रआर 370 सहदेव साबले 591 सुरेन्द्र थाना बैतूलबाजार 383 अनिल बेलवंशी , 49 साबूनाज
उनि श्री नितिन उइके, उनि श्री वंशज श्रीवास्तव, रक्षित केन्द्र बैतूल उनि श्री गोहित दुबे, रक्षित केन्द्र बैतूल उनि श्री जी.पी. रम्हारिया, थाना – प्र.आर. 115. सुभाष काजले आर 490 नारायण आर 612 विशाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे
विकास यात्रा की रूपरेखा
1.विकास यात्रा का संचालन विधानसभा क्षेत्रवार किया जायेगा जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विकास विकास यात्रा निकाली जायेगी।
2. विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों एवं शहरी बाड़ों में होकर गुजरेगी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



