बैतूलमध्य प्रदेश

बैतूल रेंज में सागौन माफिया सक्रिय,32 पेड़ो का किया सफाया

 

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल रेंज में सागौन माफिया सक्रिय ही गया है जिसका ताज़ा उदहारण 32 सागौन के पेड़ों का सफाया हो गया लेकिन वन कर्मियों का दावा ठीक इसके उलट है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल रेंज की अर्जुन गोंदी सर्किल के जठान देव इलाके में बीते रविवार को रास्ते के दोनों तरफ सागौन माफिया ने लगभग 32 पेड़ो का सफाया कर दिया हालांकि सागौन माफिया पूरा सागौन ले जाने में सफल नही हुए है ।बैतूल रेंजर राहुल शर्मा ने बताया कि यह सही है कि जठान देव क्षेत्र में सागौन माफिया ने अवैध कटाई की है लेकिन वह सागौन ले जाने में सफल नही हुए है हमारी टीम रात्रि गश्ती में निकली हुई थी जिसकी वजह से सागौन माफिया लकड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए थे ।दूसरे दिन सुबह हमारी टीम ने जांच में 11 पेड़ काटे होना पाया है जिसका अज्ञात के खिलाफ एक पीओआर प्रकरण जारी कर आरोपियों की जांच की जारही है ।
इधर हमारे सूत्र बताते है कि मौके पर 32 पेड़ो को काटा गया है ।जंहा कटाई हुई है वँहा से खाने की थैलियां ओर अन्य सामग्री भी मिली है है ।इसके पूर्व भी इसी इलाके में 17 पेड़ कट गए थे और ज़िम्मेदारों ने 2 ठूंठ का पीओआर कर मामले की इतिश्री कर दी थी ।
इस मामले के सामने आने के बाद गोंडवाना संगठन के जिला अध्यक्ष हेमन्त सरियाम ने वनकर्मियों पर माफिया से सांठ गांठ का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच सीसीएफ के उड़न दस्ते से कराए जाने की मांग की है ।
इनका कहना है ।
हमारे नाको की वजह से सागौन चोर खाली गाड़ी लेकर भाग गए थे ।फिलहाल मेरे पास जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा ।

आर के डामोर
डीएफओ उत्तर वन मंडल बैतूल

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button