आरईएस ने मरम्मत कर बना दी जानलेवा सड़क,इंजीनियर ने नदी के गोल पत्थर की बजरी से बनवाई सड़क,

मजदूरों की जगह मशीन से करवाया कार्य,उपयंत्री को पद से पृथक करने जनप्रतिनिधियों ने की सीईओ जिला पंचायत से शिकायत
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवंडे बैतूल
बैतूल। भीमपुर जनपद पंचायत में पदस्थ इंजीनियरों के खिलाफ लगातार शिकायतें दर्ज की जा रही है कार्य में लापरवाही सहित अवैध वसूली के आरोप सरपंच से लेकर आला जनप्रतिनिधी लगा रहे है। बावजूद इसके कोई कार्यवाही नही हो रही है। ताज़ा मामला आईएस विभाग द्वारा भीमपुर जनपद क्षेत्र के चकढाना से रैयतवाड़ी तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जिसमें विभाग ने एक स्थानीय ठेकेदार से नदी के गोल पत्थर की बजरी सड़क पर बिछा कर ऊपर से मुरम का लेप करवा दिया। यह पूरा कार्य जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली से करवाया गया। जबकि यह कार्य मजदूरों से करवाना था लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की नीयत से मशीनों से घाटिया कार्य करवा कर फर्जी बिल बाउचर लगाकर राशि आहारित करने की फ़िराक में है। लाखों रुपए खर्च कर सरकार ग्रामीण सुगमता से आवागमन कर सकें इसलिए इन सड़कों का मरम्मत कार्य करवा रही है। लेकिन जिस प्रकार जिम्मेदारों ने नदी के पत्थरों वाली बजरी से सड़क बनाई है वह ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इन सड़कों पर बारिश में बाइक सवार नदी के गोल पत्थरों से फिसलकर घटना का शिकार होंगे। वंही नदी से जेसीबी मशीन से बजरी निकालने के बाद नदियों में बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए है जिसमें गिरने से कभी भी बड़ी घटना ग्रामीणों के साथ हो सकती है। नदी को इस प्रकार खोखला करने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस मामलें में खनिज विभाग को संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। इस मामलें में खास बात यह है कि जो इंजीनियर यह सड़क बनवा रही है। उनके खिलाफ कल ही भीमपुर जनपद अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य और इलाके के दर्जन भर सरपंचों ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर इंजीनियर सुश्री साक्षी आर्य को पद से पृथक करने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों के कहना है कि सुश्री आर्य पंचायतों के निर्माण कार्य समय पर नही कर रही है वंही हितग्राही मूलक योजनाओं में रुचि नही ले रही है। जिससे क्षेत्र के विकास कार्य नही हो पा रहे है सरपंच परेशान हो चुके है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



