फ्लाइंग स्क्वाड की बडी कार्रवाई: वन क्षेत्रों से हो रहा था अवैध रेत का परिवहन 3 डंपर पकड़े ।

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। स्क्वॉड की कार्रवाई से बैतूल के मुख्य वन संरक्षक के फ्लाइंग रेत माफिया में हड़कंप मच गया है। स्क्वॉड ने परिवहन करने वालें डम्फरों पर कार्रवाई करते हुए 3 डंपर जब्त किए है। ये वन क्षेत्रों से रेत का खनन कर गोरखधंधे में लिप्त थे। कार्रवाई के दौरान डंफर चालक भाग निकले।
बैतूल CCF प्रफुल्ल फुलझेले को लगातार शिकायत मिल रही थी कि वन क्षेत्रों से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर से मिल रही इन सूचनाओं पर CCF ने अपने उड़न दस्ते को सक्रिय किया। कल ऐसी एक सूचना के बाद सिवनपाट में रेत परिवहन करते एक डंपर पकड़ा गया है।
सीसीएफ के उड़नदस्ते ने जैसे ही डंफर को घेराबदी कर पकड़ा। डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया यह डंपर भैसदेही के राहुल सिंह ठाकुर का बताया जा रहा है। इसी तरह उड़नदस्ते ने बक्का से गुराडिया मार्ग पर जितेंद्र राठौर के डंपर को रेत परिवहन करते पकड़ा है।
एक अन्य कार्रवाई में सिवनपाट में ही ताप्ती नदी से रेत का परिवहन करते कल्लू सावरकर के डंपर को भी जप्त किया गया है। सभी मामलों में वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन होना पाया गया है। उड़न दस्ते ने इन मामलों में पंचनामा बनाकर जब्ती की कार्रवाई की है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पकड़े गए सभी डंपर स्थानीय अमले को सौंप दिए गए हैं।
भैंसदेही के कल्लू सावरकर के पकड़े गए डंपर को भैंसदेही परिक्षेत्र के पलस्य स्थित सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी को सौंपा गया है जबकि सेवनपाट में पकड़े गए डंपर को भी इसी इसी रेंज में सौंपा गया है। जबकि बक्का से गुराडिया जा रहे डंपर को भीमपुर परिक्षेत्र सहायक के सुपुर्द किया गया है। उड़न दस्ते द्वारा की गई इस कार्रवाई में ताप्ती और रानीपुर रेंज के अमले का भी सहयोग रहा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



