बैतूल गंज की जगह कोठी बाजार बस स्टैंड जा रही बसेंहाइट गेज लगाकर गंज अंडर ब्रिज से बस और भारी वाहनों का प्रवेश रोका,

बैतूल। रेलवे ने गंज के अंडर ब्रिज से हैवी वाहनों के साथ बसों की आवाजाही रोक दी है। अंडर ब्रिज के दोनों ओर लोहे के हाइट गेज और प्रतिबंध का बोर्ड लगा दिया है। इस कारण बसें भारी वाहन यहां से गुजर नहीं सके। अब यहां से बसों की आवाजाही रुकने के कारण लगभग 80 बस गंज स्टैंड की ओर जा रही हैं। ऐसे में यात्रियों को कोठी बाजार बस स्टैंड, कारगिल चौक या गेंदा चौक पर उतरकर वहां से ऑटो करके अपने घरों तक जाना पड़ रहा है। इधर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने इस तरह रास्ता बंद करने को गलत बताया और बसों की आवाजाही पहले की तरह शुरू रखने की मांग की। गंज बस स्टैंड पर चिचोली, हरदा, भीमपुर, दामजीपुरा, भैंसदेही और परतवाड़ा की ओर से आने वाली 80 बसें गंज अंडर ब्रिज होते हुए आती हैं।
बीजेपी कार्यालय के समीप के गंज अंडर ब्रिज के रास्ते पर हाइट गेज 12 से 13 फीट की ऊंचाई पर कर दिया है। वहीं अंडर ब्रिज के दूसरी ओर हिस्से में गंज मोक्षधाम के समीप लोहे के दो खंभे लगाकर रास्ता बंद करने की तैयारी है। यहां पर यह रास्ता हैवी वाहनों के लिए नहीं है। केवल छोटे वाहन ही यहां से गुजरें के बोर्ड लगा दिए हैं।
नवंबर में मेंटेनेंस वर्क हुआ, जनवरी में दोबारा रिपेयरिंग गंज के अंडर ब्रिज और सड़क का मेंटेनेंस वर्क नवंबर 2022 में किया था। जनवरी में अब दोबारा रिपेयरिंग हो रही है। ठेकेदार के काम पर सवाल उठ रहे हैं। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास आर्य ने बताया कि बसों की आवाजाही बंद करके इस अंडर ब्रिज के कमजोर मरम्मत वर्क को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि यहां बसों की आवाजाही यदि चालू रही तो सड़क की स्थिति दोबारा उजागर हो जाएगी।
लोगों को परेशानी नहीं हो ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी इस बारे में बैतूल के रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। यह रास्ता बसों के लिए क्यों बंद किया है इस बारे में जानकारी ली जाएगी। लोगों को परेशानी नहीं हो ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी।
अमोल गहूंकर, पीआरओ, नागपुर रेल मंडल
पुराने रूट पर बस चलें ऐसे प्रयास करेंगे इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। यात्रियों की परेशानी दूर करने का प्रयास करते हुए पत्र व्यवहार भी किया जाएगा। पुराने रूट पर ही बसें चलें इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
अनुराग शुक्ला, जिला परिवहन अधिकारी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



