मध्य प्रदेश
Trending

अचेत अवस्था में मिले युवक की हुई मौत

संभाग ब्यूरो चीफ रीवा प्रवेश शुक्ला

सीधी। शहर के मॉरिसन पब्लिक स्कूल के पास बुधवार को एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। जिसके दोनों हाथ और दोनों पैर को भी मार मार कर तोड़ दिया गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर तत्काल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आई जहां हालत गंभीर होने पर उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा में गंभीर हालत के कारण रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार के दौरान आज गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
उपचार के दौरान संजय गांधी अस्पताल रीवा में युवक की मौत हो जानें की जानकारी मिलती ही गुस्साए परिजनों ने रीवा सीधी सड़क मार्ग को जाम में तब्दील कर दिया। उनकी मांग है कि मौके पर पहुंचीं डीएसपी गायत्री तिवारी से परिजनों ने हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरने पर डटे रहे।
हत्यारों के घर चले बुल्डोजर
युवक की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिसने भी हत्या की है उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं हत्यारों के घर पर बुल्डोजर कार्यवाही की जाय। बता दें कि रीवा सिंगरौली मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर परिजन मौके पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करते हुए घंटों तक डटे रहे। हालांकि बाद में डीएसपी एवं कोतवाली थाना प्रभारी तथा जमोड़ी थाना प्रभारी की समझाइस के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया।
घंटों जाम रहा राष्ट्रीय राज मार्ग
आशीष मौर्य की मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राज मार्ग 39 में चक्काजाम कर दिया जिसके चलते इस दौरान आने जानें वाले लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। आक्रोशित भीड़ ने घंटों जाम लगाकर जहां मुसाफिरों को संकट में डाल दिया वहीं इस रूट की यात्री बसों का संचालन भी धरना समाप्त होने तक खड़ी रहीं। थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय की सूझबूझ से धरना प्रदर्शन बंद हो गया है।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक आशीष मौर्य के पिता नंदू मौर्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे बेटे की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या की गई है। मेरे बेटे के दोनों हाथ तोड़ दिए गए हैं, लाठी और डंडे से पीट-पीट कर दोनों पैर की कटोरिया तोड़ दी गई है, पंजे तोड़ दिए गए हैं। मरणासन्न अवस्था में उसे मॉरिसन पब्लिक स्कूल के पास बुधवार की सुबह 4 बजे फेंक दिया गया था। जहां लोगों को सुबह जानकारी लगी तो उन्होंने हमें सूचना दी और हम जिला अस्पताल ले गए जहां से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था। हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं आरोपियों के घर जमीदोज किया जाए।

नगर पालिका ने दी अंत्येष्टि सहायता
नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड नं आठ निवासी मृतक आशीष कोरी की मृत्यु उपरान्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में अंत्येष्टि सहायता राशि रू 5000 मृतक की माता श्रीमती राम कली कोरी को प्रदाय किया गया l इस सहायता राशि राजस्व विभाग से सत्मन्नु विश्वकर्मा पटवारी, नगर पालिका से अशोक शर्मा एवं अमित सिंह की मौजूदगी में दी गई है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button