बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फैली अव्यवस्था, एवं एक भी डॉक्टर की पदस्थापना नहीं है

इंडिया न्यूज दर्पण/अनिल दवन्डे बैतूल

जय स्तंभ चौक चिचोली में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। कांग्रेसी चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्था से जमकर नाराज है। इसके साथ ही क्षेत्र में शासकीय कॉलेज, कृषि मंडी खोले जाने सहित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की जा रही है।

विधायक ब्रह्मा भलावी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम के आश्वासन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। इसके बाद कलेक्टर के नाम तहसीलदार चिचोली को ज्ञापन सौंपा गया।

ब्लॉक अध्यक्ष विजय आर्य ने बताया कि चिचोली विकासखण्ड का एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अव्यवस्था का केन्द्र बनकर रह गया है। दिन-प्रतिदिन समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। अनेक बार शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी प्रशासन मौन है और आंखे बंद कर बैठा हुआ है। इस कारण से असमय ही लोग इलाज नहीं मिलने के कारण काल के गाल में समाते जा रहे हैं। चिचोली क्षेत्र में वर्षों से शासकीय महाविद्यालय की मांग की जा रही है। इस ओर भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे पा रहा हैं। किसानों के लिए मंडी की मांग भी लंबे समय से की जा रही है ।

यह है मांग

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली का उन्मुखीकरण कर सिविल अस्पताल बनाया जाए। वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक भी डॉक्टर की पदस्थापना नहीं है । शासकीय अस्पताल की भूमि पर नगर परिषद् चिचोली द्वारा करवाए गए जमीन के आवंटन को जनहित को निरस्त किया जाए। बस स्टैंड निर्माण कार्य को तत्काल जनहित में रोका जाए। निर्माण सामग्री को वहां से हटाया जाए। उक्त जमीन को तत्काल स्वास्थ्य विभाग को वापस की जाए। सम्पूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का परिसर व स्टाफ क्वाटर सहित सीमांकन कर चारों ओर बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य किया जाए ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button