बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

सारणी में बछड़े के शिकार से दहशत: तेंदुए का मूवमेंट होने की आशंका, सर्चिंग में जुटा वन

सारणी में बछड़े के शिकार से दहशत: तेंदुए का मूवमेंट होने की आशंका, सर्चिंग में जुटा वन

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

सारणी रेंज के कुंडी के पास वन्य प्राणी में एक बछड़े का शिकार किया है। इससे ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग में इसे तेंदुए का शिकार बताया है। मौका मुआयना के लिए सारणी से टीम भेजी गई है। प्रारंभिक तौर पर यह तेंदुए का शिकार ही लग रहा है ।

एसटीआर का बफर जोन होने से बैतूल जिले के शाहपुर-भौंरा क्षेत्र में हिंसक वन्य प्राणियों की मौजूदगी लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं किसी वन्य प्राणी के नजर आने की सूचना मिल रही है। शनिवार सुबह भी ऐसी ही एसटीआर का बफर जोन होने से बैतूल जिले के शाहपुर र भौंरा क्षेत्र में हिंसक वन्य प्राणियों की मौजूदगी लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं किसी वन्य प्राणी के नजर आने की सूचना मिल रही है। शनिवार सुबह भी ऐसी ही एक जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक एक बछड़े का किसी वन्य प्राणी ने शिकार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कुण्डी के अंतर्गत ग्राम कामठी में किसी जंगली जानवर ने गाय के बछड़े का शिकार कर लिया है। ग्रामीण विशाल चौरे ने बताया कि गांव के पास से खेत में अंजेश चौरे की गाय के बछड़े को आज सुबह देखा तो पाया कि बछड़े का किसी जंगली जानवर ने शिकार कर लिया है। साथ ही उसका आधा से अधिक हिस्सा खा लिया है। उन्होंने गांव वालों को इसकी जानकारी दी। मौके पर वन्य प्राणी के पगमार्क भी मिले हैं।

इसके बाद ग्रामीणों ने सारणी रेंज के अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि एसटीआर से लगा हुआ होने के कारण यहां आए दिन एसटीआर से निकलकर टाइगर आदि पहुंच जाते हैं। पिछले दिनों एक मगरमच्छ की भी काफी दिनों तक क्षेत्र में दहशत रही थी।

इस मामले में सारनी रेंजर अमित साहू ने बताया कि
क्षेत्र सर्चिंग की जा रही है। जिस तरह शिकार हुआ है । वह तेंदुए का हमला लग रहा है। क्योंकि गांव के करीब बड़े जानवर इस तरह हमला नही करते। मौके पर टीम भेजी गई है, जो शिकार की जांच कर रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button