कांग्रेस विधायक ने किया सहकारी कर्मियों का समर्थन: कहा- कांग्रेस सरकार बनने पर करेंगे मांग पूरी

कांग्रेस विधायक ने किया सहकारी कर्मियों का समर्थन: कहा- कांग्रेस सरकार बनने पर करेंगे मांग पूरी
इंडिया न्यूज दर्पण/अनिल दवन्डे बैतूल
सहकारी संस्था के कर्मचारियों की प्रदेश सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल में भैंसदेही विधायक धरमू सिंह के साथ कांग्रेस नेता हर्षवर्धन धोटे ने सम्मिलित होकर उनकी मांगों का समर्थन किया।
उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी मांगों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अवगत कराकर प्रदेश में सरकार बनने पर आपकी मांगों को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर गुदगांव से विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक, धामन्या के मंडलम अध्यक्ष दिनेश नागले, सलमान खान, कैलाश नागपूरे उपस्थित रहे।
*सहकारी कर्मचारियों की हर मांग जायज*
हर्षवर्धन धोटे ने कर्मचारी संघ की हड़ताल को समर्थन देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सहकारी कर्मचारियों की जायज मांगों को कमलनाथ सरकार पूरा कर कर्मचारियों को उनका हक और अधिकार दिलवायेगी ।
अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि सहकारिता समिति कर्मचारियों की नियोजित लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए संघ द्वारा कई बार अवगत कराकर ज्ञापन दिए गए आंदोलन पर समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने के संबंध में उन्हें आश्वासन मिला था किन्तु समस्याओं का निराकरण नहीं करके सरकार प्रदेश के सहकारी कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है।
*ये है मांगे*
सहकारी समितियों के कार्यरत कर्मचारियों की महापंचायत बुलायी जाए, सहकारी समिति में पदस्थ सभी कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी की भांति सेवा नियम बनाया जाए, समिति में पदस्थ समस्त कर्मचारियों का शासकीय कर्मचारी के समतुल्य वेतनमान निर्धारण किया जाए जिसका भुगतान कोषालय के माध्यम से किया जाए
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में होने वाली 60 प्रतिशत पदोन्नति भर्ती में आरक्षण व अन्य शर्तों में शिथिलता प्रदान करते हुए भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा प्रीमियम के एकत्रीकरण का 4 प्रतिशत कमीशन 2016 से आज दिनांक तक का तत्काल भुगतान कराया जाए। पीएमजीकेव्हाय योजनांर्तगत कोरोना काल में विभागीय निर्देशानुसार पंजी से वितरित खाद्यान्न को मान्य किया जाये जिसकी राशि कर्मचारी / संस्था से वसूल न की जाए।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



