बैतूलमध्य प्रदेश

आदिवासी किसानों को हटाकर पटवारी द्वारा अन्य लोग को खेती करने दिया जा रहा 

जल संसाधन विभाग की जमीन पर विगत 35 वर्षों से खेती कर रहे आदिवासी किसानों को हटाकर पटवारी द्वारा अन्य लोग को खेती करने दिया जा रहा 

इंडिया न्यूज़ दर्पण/अनिल दवन्डे बैतूल 

ग्राम क्षेत्र की जमीन पंचायत कुही में जल संसाधन विभाग की डुब पटवारी द्वारा दूसरे लोगो की माध्यम बनाकर स्वमं खेती कर रहा है, कुही ग्राम पंचायत के पटवारी, यादव जी राजनितिक पहुंच का दबाव बनाकर भोले भाले आसाए लोगो जूटी रिपोर्ट दर्ज करवा कर परेशान करते हैं। वहाँ के कुछ लोगों द्वारा विगत 35 वर्षो से खेती कर रहे थे उनकी जमीन छुडा कर अपना कब्जा काबिज कर लिया। डुब क्षेत्र की जमीन जल संसाधन विभाग की है वही जमीन दुसरी और वन विभाग है। राजस्व की जमीन नहीं होने पर ग्राम के पटवारी वहाँ पर क्यों हस्तक्षेप किया जा रहा है। किस बिना पर वहाँ के लोगों के खिलाफ झूठे सडयंत्र रचे जाते है । वही ग्राम के आनंद कुमार ने 181 पर शिकायत की गई तो जल संसाधन के द्वारा बिना जाँच के कौन सा सत्यापन लुगा कर सी एम हेल्प की शिकायत बंद कर दी गई से शिकायत ने जब हमसे सम्पर्क किया गया और अपनी बलारे गरे । मैंने शिकायल नम्बर जो आज

 

11/8/2०२९ शिकायत, की बंद कर दिया गया है। जिसमे एवं उनके परिवार द्वारा पूर्व में डूब बुवाई करते थे उनके परिवार के पास लगभग क्षेत्र में पई पर चार एक मंडल भुमि और है कि पिछले वर्ष रबी सिचाई के बाद खाली दुई भूमि को उसी ग्राम के अन्य कृषक जो भुमिहीन है। उनको एक वर्ष पट्टे पर विधिवत आवंटित की गई है। जो कि जल संसाधनों की अनुशंसा पर की शिकायल की जाती है। अभी तक यह बताये कि को आवंटित की गई है।. जल संसाधन मंडल के अधिकारी बांध के उन क्षेत्र की जमीन कितने किसानो को आवंटित की गई है ,जल संसाधन विभाग बैतूल शिकायत करता को उसकी सूची भेजे वहा उसकी शंका का समाधान हो सके ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button